बिजनौर : थाना स्योहारा क्षेत्र में 15 दिन पहले दूसरे समुदाय के दो युवकों ने एक नाबालिग से दुष्कर्म किया था, जिसको लेकर क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया था. इस घटना के चार दिन बाद एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जबकि दूसरा फरार हो गया था. फरार आरोपी को पकड़ने के लिए स्वाट और पुलिस की संयुक्त टीम को लगाया गया था. गुरुवारको आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि दो युवकों ने 15 दिन पहले एक नाबालिग युवती से दुष्कर्म किया था. सद्दाम नाम के युवक को पुलिस ने उसी समय गिरफ्तार कर लिया था जबकि उसका साथी दिलदार अंसारी मौके से फरार हो गया था. इस घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव हो गया था.
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सद्दाम को चार दिन के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था जब कि इसके दूसरे साथी और पांच हजार रुपये के इनामी आरोप दिलशाद अंसारी को पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर धारा 376, 506, 376d और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.