बिजनौर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कच्ची शराब पीने के बाद हुईं कई मौतों के बाद जिला पुलिस प्रशासन ने जनपद में देशी शराब के खिलाफ अभियान चलाया. इसमें पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर कई जगहों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने 27 शराब माफियों गिरफ्तार कर भारी मात्रा में देशी और कच्ची शराब बरामद की.
एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि कल सहारनपुर में शराब पीने के बाद हुई मौत के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जनपद में पुलिस द्वारा शुक्रवार से अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत थाना बढ़ापुर और नांगल थाने सहित अन्य थानों से एक हजार लीटर से ऊपर देशी शराब पकड़ी गई है.
छापेमारी में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही देशी और कच्ची शराब बरामद की गई है. एसपी का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.