ETV Bharat / state

रचित हत्याकांडः पांचवां आरोपी गिरफ्तार, 25 हजार का था इनामी - बिजनौर में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

यूपी के बिजनौर में रचित हत्याकांड में शामिल पांचवें आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. इस हत्याकांड में 4 आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.

etv bharat
रचित हत्याकांड का पांचवा आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 5:25 PM IST

बिजनौर: जिले के गांव स्योहारा गिरधर में 5 फरवरी को रचित नामक व्यक्ति की झालू में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजन और भाजपा नेता एसपी ऑफिस और कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इसको देखते हुए एसपी ने रविवार को फरार आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. सोमवार को पुलिस ने रचित हत्याकांड के पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी ने पुलिसकर्मियों को किया था सस्पेंड

भाजपा के नेताओ ने हल्दौर थाना प्रभारी और झालू चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग की थी. देर रात एसपी ने हल्दौर थाना प्रभारी और झालू चौकी प्रभारी सहित 5 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया था. पुलिस ने सोमवार को पांचवें आरोपी आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया है. फरार आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. इस हत्याकांड के चार आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.

4 आरोपियों की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तार
रचित के चार हत्यारों को पुलिस ने उसी दिन ही पकड़ लिया था. हत्या का पांचवा आरोपी आसिफ मौके से भाग गया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन आसिफ पकड़ में नहीं आ रहा था. इस कारण मृतक के परिजन और भाजपा नेता पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने आरोपी आसिफ पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.

एनएसए के तहत की जाएगी कार्रवाई
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि रचित हत्याकांड में हल्दौर थाना प्रभारी और झालू चौकी प्रभारी सहित 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था. सोमवार को 25 हजार के इनामी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक मारे गए रचित की भई क्राइम हिस्ट्री थी. रचित के खिलाफ हल्दौर और बिजनौर थानों में 6 मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज थे. रचित के खिलाफ पुलिस ने गुंडाएक्ट की कार्रवाई कर रखी थी. एसपी ने बताया कि हत्यारोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी.

बिजनौर: जिले के गांव स्योहारा गिरधर में 5 फरवरी को रचित नामक व्यक्ति की झालू में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजन और भाजपा नेता एसपी ऑफिस और कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इसको देखते हुए एसपी ने रविवार को फरार आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. सोमवार को पुलिस ने रचित हत्याकांड के पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी ने पुलिसकर्मियों को किया था सस्पेंड

भाजपा के नेताओ ने हल्दौर थाना प्रभारी और झालू चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग की थी. देर रात एसपी ने हल्दौर थाना प्रभारी और झालू चौकी प्रभारी सहित 5 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया था. पुलिस ने सोमवार को पांचवें आरोपी आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया है. फरार आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. इस हत्याकांड के चार आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.

4 आरोपियों की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तार
रचित के चार हत्यारों को पुलिस ने उसी दिन ही पकड़ लिया था. हत्या का पांचवा आरोपी आसिफ मौके से भाग गया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन आसिफ पकड़ में नहीं आ रहा था. इस कारण मृतक के परिजन और भाजपा नेता पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने आरोपी आसिफ पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.

एनएसए के तहत की जाएगी कार्रवाई
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि रचित हत्याकांड में हल्दौर थाना प्रभारी और झालू चौकी प्रभारी सहित 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था. सोमवार को 25 हजार के इनामी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक मारे गए रचित की भई क्राइम हिस्ट्री थी. रचित के खिलाफ हल्दौर और बिजनौर थानों में 6 मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज थे. रचित के खिलाफ पुलिस ने गुंडाएक्ट की कार्रवाई कर रखी थी. एसपी ने बताया कि हत्यारोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.