बिजनौर: जिले के हलदौर थाना क्षेत्र से अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चड्ढा फार्म हाउस के पास बने एक खंडहर से चोरी की 8 मोटरसाइकिल सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्त काफी समय से आसपास के जनपदों से मोटरसाइकिल चोरी कर उसे बेचने का काम कर रहे थे. एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि स्वाट टीम व पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हलदौर थाना क्षेत्र के चड्ढा फॉर्म हाउस के पास चोरों द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेचा जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो अभियुक्त गौरव और रोहित को गिरफ्तार किया है. जबकि तीसरा साथी नौशाद पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा.
एसपी सिटी ने बताया कि गौरव रोहित और नौशाद काफी समय से आसपास जनपद सहित जिले में मोटरसाइकिल को चुराकर कम दामों में लोगों को बेचने का काम कर रहे थे. साथ ही यह कम दामों में मोटरसाइकिल को बेचकर रुपया कमाने का काम कर रहे थे. पुलिस ने आज इन्हें गिरफ्तार कर लिया है और इन्हें जेल भेज रही है. इनके ऊपर बिजनौर के हलदौर थाना सहित कोतवाली शहर व अन्य थानों में मुकदमा पहले से पंजीकृत है.