बिजनौर : कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश सरकार के सभी दावे झूठे साबित हो रहे हैं. प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन न मिलने से मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, कोरोना महामारी में सरकारी अस्पतालों से डॉक्टर भी नदारद हैं. बिजनौर जिला अस्पताल से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां पर भर्ती कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है. इससे मरीज और उनके तीमारदार परेशान हैं. अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिजन ने अस्पताल में मरीजों को हो रही समस्याओं को दिखाते हुए एक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. कुछ ही देर में यह वीडियो वायरल हो गया.
अधिकारियों ने साधी चुप्पी
इस वायरल वीडियो को लेकेर जिला अस्पताल के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वायरल वीडियो में यह देखा जा सकता है कि मरीजों के पास ऑक्सीजन सिलेंडर तो जरूर रखे गए हैं, लेकिन मरीजों के मुताबिक, इन सिलेंडरों में ऑक्सीजन नहीं है. साथ ही अस्पताल में जिन डॉक्टरों को ड्यूटी पर लगाया गया है, वह भी अपनी सीट से गायब हैं. वायरल वीडियो में मरीजों का आरोप है कि सुबह 7 बजे से कोई भी डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं है. मरीज भगवान भरोसे ही अस्पताल में पड़े हैं.
इसे भी पढे़ं- देश में बढ़ते संक्रमण से दहशत में लोग, 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.54 लाख केस
नहीं हो सका सीएमओ से संपर्क
वहीं, जब इन मरीजों की समस्याओं को लेकर बिजनौर सीएमओ विजय यादव से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजों को लेकर कितनी सतर्कता बरती जा रही है.