बिजनौर: जिले में तेज गति से आ रही वैन ने सामने से आ रही एक स्कूटी को टक्कर मार दी. इसके बाद वैन ने एक और बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस घटना में स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने तीनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं मृत महिला के घरवालों ने थाने में वैन चालक के खिलाफ तहरीर दी है. इस घटना में बाइक सवार युवक भी घायल हो गया, उसको पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
दरअसल, धामपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर का रहने वाला संदीप गहलोत अपनी मां सौभाग्यवती देवी के साथ किसी काम से बाजार गया था. जब वह स्कूटी से वापस घर लौट रहा था, तभी बीसी अल्ट्रासाउंड के सामने तेज गति से आ रही वैन ने स्कूटी में टक्कर मार दी. इसके बाद वैन ने इसी साइड से आ रहे एक अन्य बाइक सवार को भी टक्कर मार दी. टक्कर लगने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई, जबकि स्कूटी चला रहा शख्स दूर जाकर गिरा. स्कूटी चला रहे युवक को इस घटना में मामूली चोट आई है. वहीं बाइक सवार भी टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद पुलिस ने वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है. महिला का शव उसका पुत्र इंदिरा नगर कॉलोनी स्थित आवास पर ले गया. महिला के पुत्र संदीप गहलोत ने वैन चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.