बिजनौर: श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय का पुश्तैनी घर बिजनौर के नगीना के सरायमीर में है. 1980 में चंपत राय ने बिजनौर छोड़ दिया था. चंपत राय के 6 भाई हैं. जिनमे से एक कि मृत्यु हो गई हैं. वहीं, हाल ही में नगीना क्षेत्र में विनीत नारायण नाम के शख्स ने अपनी फेसबुक आईडी के जरिए चंपत राय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद चंपत राय के भाई संजय बंसल ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए थाने में तीन के खिलाफ तहरीर दी है. जिनके नाम विनीत नारायण, अल्का लाहौटी, रजनीश है. तीनों के खिलाफ बिजनौर के नगीना थाने में संगीन धाराओं में केस दर्ज कराया गया है.
इधर चंपत राय के भाई सुनील कुमार बंसल की माने तो उनके भाई चंपत राय व परिवार के लोगों को बेवजह बदनाम करने की साजिश की जा रही है. जबकि हमारा व भाई का गोशाला व महाविद्यालय से कोई लेना देना नहीं है. राजनीति व चुनाव नजदीक होने की वजह से बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.
वहीं, विदेश छोड़कर नगीना इलाके में कृष्ण गोशाला में रहकर गाय की सेवा कर रही अलका लाहौटी नाम की महिला केस दर्ज होने के बाद लाहौटी में नजर नहीं आ रही है. वहीं जब पुलिस प्रशासन से जब इस मुद्दे पर बात हुई तो एसपी ने बताया कि फिलहाल तीन के खिलाफ नगीना में केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूरे मामले की विवेचना की जा रही है.