बिजनौर : जिले में भाजपा सपा महागठबंधन की दौड़ में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा उम्मीदवार साकेन्द्र प्रताप सिंह और सपा महागठबंधन से चरणजीत कौर चुनाव मैदान में थी. चुनाव के नतीजे आने से पहले सपा महागठबंधन चरणजीत कौर अपनी जीत के दावे कर रही थी, लेकिन पंचायत सदस्यों ने सपा महागठबंधन पर ऐसा पानी फेरा कि चरणजीत कौर चारों खाने चित हो गई. भाजपा ने पांच वोटों से सपा को हराकर अपनी जीत हासिल की. बिजनौर के कोतवाली देहात की ब्लॉक नंबर 3 की मुस्लिम पंचायत सदस्य नाजिया इमरान का साफ तौर से कहना है कि 10 मुस्लिम पंचायत सदस्यों के बल पर भाजपा के उम्मीदवार साकेंद्र प्रताप सिंह को वोट देकर जिला पंचायत अध्यक्ष चुना है.
इसे भी पढ़ें- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: सपा गठबंधन के प्रत्याशी ने किया प्रदर्शन, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
बिजनौर जिले में कुल 56 जिला पंचायत सदस्य हैं, जिनमें से जीतने के बाद आठ सीट भाजपा के पाले में आई थी, जबकि 20 सीट सपा के खाते में आई थी. बाकी की 28 सीटों पर अन्य दलों का कब्जा रहा है. शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ, जिसमें भाजपा से साकेंद्र प्रताप सिंह और सपा महागठबंधन से चरणजीत कौर उम्मीदवार थी. मुस्लिम वोटरों के खिसकने की वजह से सपा महागठबंधन को हार का मुंह देखना पड़ा मुस्लिम पंचायत सदस्यों के वोटरों ने भाजपा उम्मीदवार को 10 वोट देकर जीत दर्ज कराई है. भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि और भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष साकेद्र प्रताप सिंह ने भी माना कि मुस्लिम वोटरों की भागीदारी की वजह से भाजपा ने बिजनौर में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी हासिल की है. भाजपा के उम्मीदवार साकेंद्र प्रताप सिंह को 30 वोट मिले, जबकि सपा महागठबंधन की चरणजीत कौर को 25 वोट ही मिले हैं.