बिजनौरः जिले में उधारी के रुपए मांगने गए युवक की बुधवार रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी ने शव को अपने दुकान में ही छिपा दिया और फरार हो गया. युवक के घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश करने के बाद पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी के दुकान का ताला खुलवाया. वहां खून से लथपथ युवक का शव बरामद हुआ. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उन्होंने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया और हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बिजनौर के थाना चांदपुर के गोकुल नगर का रहने अंकित का मोबाइल का दुकान था. बुधवार शाम को अंकित बाजार के ही मुकेश ठाकुर की दुकान पर अपना पैसा मांगने के लिए गया था. मुकेश की बाजार में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है. इसके बाद अंकित लापता हो गया. जब वो रात तक वह अपने घर नहीं पहुंचा, तो घरवालों ने अंकित को तलाश शुरू की. कुछ पता न चलने पर उन्होंने आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की. पता चला कि अंकित बुधवार देर शाम मुकेश ठाकुर की दुकान पर गया था.
एसपी के अनुसार परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस जब मुकेश की दुकान का ताला खुलवाकर दुकान के अंदर गई, तो वहां खून से लथपथ अंकित की शव पड़ा हुआ था. वहीं, पास में ही पुलिस को एक धारदार हथियार भी मिला. पुलिस ने आरोपी मुकेश ठाकुर को हिरासत में ले लिया. घटना के पीछे मुकेश सहित कुछ अन्य लोगों के भी नाम आए हैं. मामले की जांच-पड़ताल जारी है.
ये भी पढ़ेंः घर के सामने नल लगाने को लेकर दो भाईयो में विवाद, भतीचे ने चाची को उतारा मौत के घाट