बिजनौर: 9 मई को दिनदहाड़े एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर गांव के दूसरे पक्ष ने चाचा और भतीजे की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी. चाचा और भतीजा ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे. इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने एक सप्ताह पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया था और फिर जेल भेज दिया गया था, जबकि इस हत्या में शामिल मुख्य आरोपी जोकि 50 हजार का इनामी था, उसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया.
50 हजार का इनामी गिरफ्तार
थाना कोतवाली शहर के धोकलपुर गांव में रंजिश को लेकर चाचा वीर सिंह और उसके भतीजे अंकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था.
इस घटना में 3 हत्यारोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार
पुलिस ने इस घटना में एक सप्ताह पहले कृष्णा, आकाश व सुमित नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था. इसी कड़ी में पुलिस ने मंडावर बाईपास चौराहे से विवेक नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया. इस आरोपी पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
दोहरे हत्याकांड को लेकर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. इसमें 50 हजार के इनामी विवेक को इस हत्या में शामिल होने पर शनिवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी विवेक को एक तमंचा, 4 जिंदा और एक खोखा कारतूस के साथ पकड़ा है.
पढ़ें-मुजफ्फरनगर में छात्रा से गैंगरेप पर पंचायत, पीड़ित परिवार ने लिया ये फैसला