बिजनौरः कारगिल से 150 किलोमीटर ऊपर पदमु सिटी के रारू गांव में फंसे जिले के 27 मजदूरों को सकुशल लेकर विधायक के पति ऐश्वर्य चौधरी शुक्रवार को लौट आए. विधायक के पति शुक्रवार को सभी मजदूरों को हवाई जहाज के जरिये लद्दाख से दिल्ली लाये गए. इसके बाद दिल्ली से बस में मजदूरों को बिजनौर लाया गया. बिजनौर पहुंचने पर सभी का जोरदार स्वागत किया गया.
पिछले दिनों जिले के 28 मजदूरों को एक ठेकेदार लद्दाख के कारगिल की पदुवन सिटी के पावर प्लांट में मजदूरी करने के लिए गया था. लेकिन ठेकेदार सभी मजदूरों को छोड़कर फरार हो गया था. जिसकी वजह से मजदूर दाने-दाने के लिए मोहताज हो गए थे. इसके साथ ही साथ ही ऑक्सीजन लेवल भी कम होने लगा था. इसके बाद एक मजदूर ने विधायक के पति को सूचना दी. इसके बाद सदर भाजपा विधायक सुची चौधरी के पति एश्वर्य चौधरी ने मजदूरो को सकुशल उनके गांव पहुंचाने का बीड़ा उठाया था.
मजदूरों को सकुशल वापस लाने के लिए 3 दिन पहले सदर विधायक पति ऐश्वर्य चौधरी अपने कुछ साथियों के साथ लद्दाख गए थे. इसके बाद उन्होंने ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से सभी मजदूरों को कारगिल से पदमु सिटी के रारू गांव में फंसे सभी मजदूरों को लद्दाख बुलाया. लद्दाख पहुंचने के बाद एश्वर्य चौधरी सभी मजदूरों को हवाई जहाज से लेकर गुरुवार को आने वाले थे. लेकिन प्लाइट कैंसल हो जाने के कारण सभी मजदूरों को शुक्रवार को प्लाइट से दिल्ली लेकर पहुंचे. इसके बाद यहां से बस द्वारा बिजनौर लाया गया. बिजनौर पहुंचने पर गंगा बैराज घाट पर मजदूरों और विधायक के पति का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया. मजदूरों के गांव राबली में भी जश्न का माहौल देखने को मिला. इस मौके पर ऐश्वर्य चौधरी ने ग्रामीणो से कहा कि वो नेता नहीं है, आपके सेवादार हैं.