बिजनौरः जिले में 20 दिसम्बर को CAA के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था. इस प्रदर्शन में जंगल से घर लौट रहे ओमराज सिंह सैनी को गोली लग गई थी. गुरुवार को यूपी के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल पीड़ित के परिजनों का हाल-चाल जानने पहुंचे. साथ ही मंत्री ने उपद्रवियों को कतई न बख्शे जाने की बात कही.
बिजनौर पहुंचे प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल
जिले में 20 दिसम्बर यानी जुमे के दिन CAA को लेकर जमकर हिंसक प्रदर्शन हुआ था, जिसमें दो उपद्रवियों की गोली लगने से मौत हो गई थी. वहीं जिले के नहटौर इलाके में रहने वाले ओमराज सिंह सैनी जंगल से घर लौट रहे थे. इस हिंसक प्रदर्शन में उनके भी पेट में गोली लग गई थी. ओमराज सिंह सैनी को मेरठ के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था.
इसे भी पढ़ें- आगरा में 36 घंटे बंद रहेगा इंटरनेट, जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश
घायल पीड़ित के परिजनों से मिलने पहुंचे प्रभारी मंत्री
गुरुवार सुबह प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल सीएम योगी के कहने पर ओमराज सिंह सैनी के परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिजनों से पीड़ित का हाल-चाल जाना. साथ ही मंत्री ने ओमराज के परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि उपद्रवी को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा.
मरने वालों के घर क्यों नहीं गए?
मीडिया के इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि मरने वाले दोनों उपद्रवी थे. उपद्रवियों से उनका कोई संबंध नहीं, इसलिए वह उनके घर नहीं गए.