बिजनौर : जिले के बखारपुर गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक युवती की गला घोटकर हत्या का मामला सामने आया है. घटना आत्महत्या लगे, लिहाजा हत्यारों ने विवाहिता के शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया. मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए युवती को परेशान कर रहे थे. दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी गई है.
क्या है पूरा मामला
- जिले की थाना कोतवाली शहर के गांव बखारपुर के रहने वाले प्रमोद कुमार ने अपनी बेटी पिंकी की शादी चार माह पहले छोटा इटावा के रहने वाले कोमल नाम के युवक से की थी.
- मृतिका के परिजनों का आरोप है कि पिंकी के ससुराल वाले दहेज के लिए आए दिन परेशान कर रहे थे और ट्रैक्टर लेने के लिए पैसे की मांग कर रहे थे.
- ट्रैक्टर की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी और बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए मृतिका को फांसी के फंदे से लटका दिया.
- मृतिका के परिजनों ने थाने में आरोपी पति और ससुराल के खिलाफ तहरीर दी है.
तहरीर के आधार पर मृतिका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी ससुरालियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.-लक्ष्मी निवास मिश्र, एसपी सिटी, बिजनौर