बिजनौर: जिले के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव मुकनपुर में अचानक घर में आग लगने से बड़ा नुकसान हो गया. आग की चपेट में आने से दर्जनभर से ज्यादा घर जलकर राख हो गए. वहीं, कई मवेशी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल, फायर ब्रिगेड के टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया है.
12 से ज्यादा घर जलकर राख
दरअसल, ये घटना बिजनौर जनपद के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव मुकनपुर की है. यहां अचानक एक घर में आग लग गई. घर में लगी आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास के कई मकान इस आग की चपेट में आ गए. आग की चपेट में आने करीब 12 से ज्यादा घर जलकर राख हो गये. इस अग्निकांड में ग्रामीणों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें- शार्ट सर्किट से लगी घर में आग, दिव्यांग महिला की जलकर मौत
25 मवेशी भी गंभीर रूप से घायल
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. आग की चपेट में आने से करीब 20 मवेशी घायल हुए हैं, जबकि करीब 5 जानवरों की जलने से मौत हो गई. घायल जानवरों को उपचार के लिए पास के ही पशु चिकित्सालय भेज दिया गया है. इस हादसे को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि आग किस कारण से लगी थी. फिलहाल, आग से किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.