बिजनौर: बुधवार को एक युवक ने डीएम ऑफिस परिसर के अंदर जहर खा लिया. आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक बिजली विभाग से परेशान था और इसे लेकर उसने कई अधिकारियों से शिकायत भी की थी. शिकायत के बावजूद न्याय न मिलने पर परेशान युवक ने जहर खा लिया.
क्या है पूरा मामला
- मुजफ्फरनगर जनपद के गांव खतौली का रहने वाला नीरज कुमार बिजली के बिल को लेकर काफी परेशान था.
- युवक के जेब में मिले शिकायती पत्र से पता चला है कि ज्यादा मीटर रीडिंग होने पर युवक का बिजली बिल लगभग 15 हज़ार रुपया था.
- बिल कम करने के नाम पर बिजली विभाग द्वारा अवैध रूप से रूपयों की मांग की जा रही थी.
- इसे लेकर पीड़ित ने कई बार जनपद के अधिकारियों को शिकायती पत्र दिए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
- परेशान होकर युवक ने बिजनौर जिलाधिकारी कार्यालय में जहर खाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली.
एक युवक को अस्पताल लाया गया था. उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी. पुलिस के मुताबिक उसने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था.
- डॉ. राधे श्याम वर्मा, चिकित्सक