बिजनौर: सीजेएम कोर्ट में जज की मौजूदगी में मंगलवार को तीन लोगों द्वारा पेशी पर आए बदमाशों पर फायरिंग की गई थी. इस फायरिंग के बाद वकीलों ने हड़ताल शुरू कर दी है. वकीलों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाने की मांग भी की.
वकीलों ने किया प्रदर्शन
- बिजनौर कोर्ट में हुई फायरिंग के विरोध में वकीलों ने हड़ताल की.
- वकीलों ने कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाने की मांग की.
- वकीलों ने पुलिस की लापरवाही उजागर होने की बात कही.
- एक दिन पहले ही कोर्ट रूम की बदमाशों पर फायरिंग की गई थी.
इसे भी पढ़ें- बिजनौर सीजेएम कोर्ट में फायरिंग के बाद हाईकोर्ट सख्त, अदालतों की सुरक्षा की मांगी जानकारी
इस घटना को लेकर आज सभी वकील जजी परिसर में हड़ताल पर हैं. साथ ही सुरक्षा का दम भरने वाली पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज पूरे दिन परिसर में हड़ताल रखी गई है.
-संजीव कुमार बबली, अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन