बिजनौरः जिले के आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले एक वकील की करंट लगने से मौत हो गई. परिजन वकील को लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अस्पताल पहुंचे वकीलों ने बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए हंगामा शुरू कर डॉक्टरों पर भी लापरवाही के आरोप लगाए.
इसे भी पढ़ें- ललितपुर: सड़क हादसे में तीन की मौत, 7 लोग घायल
करंट लगने वकील की मौत
- मामला जिले के आवास विकास कॉलोनी का है.
- जहां कॉलोनी में रहने वाले वकील विपिन कुमार की करंट लगने से मौत हो गई.
- मृतक अपने घर पर ट्रांसफार्मर से आए बिजली के केबल को ठीक कर रहा था.
- उसी दौरान हाई वोल्टेज करंट आने से मृतक की करंट लगने से मौत हो गई.
- परिजन मृतक को अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक मृतक ने दम तोड़ दिया था.
- वहीं डॉक्टरों पर परिजन और वकील ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में हंगामा करने लगे.
- अस्पताल पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक की मौत होने की बात कही गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ऐश्वर्या चौधरी, विधायक