बिजनौर: कावड़ यात्रा के चलते इस समय जिला बम-बम की नारों से गूंज उठा है. शिवरात्रि त्योहार पर जल चढ़ाने को लेकर रोजाना हजारों कावड़िये हरिद्वार से कावड़ लेकर अपने-अपने गंतव्य और जिला बिजनौर पहुंच रहे हैं. साथ ही अन्य जगहों पर पहुंचने के लिये कावड़िया जनपद से होकर गुजर रहे हैं. कावड़ यात्रा इस समय जिले में पूरे चरम पर है. कावड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए अलग-अलग इंतजाम किए गए हैं.
हरिद्वार से शुरू हुई कावड़ यात्रा में शामिल हजारों कावड़िए कावड़ लेकर दिन और रात अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रहे हैं, जिनको 20 तारीख की रात तक अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचना है और 21 फरवरी को अपने क्षेत्रों में शिवरात्रि के दिन यानी शुक्रवार को मंदिरों में जलाभिषेक करना है.
बिजनौर कावड़ यात्रा का पहला पड़ाव होने के कारण यहां कावड़ की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. कांवड़ यात्रा में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हैं, जो कावड़ लेकर जत्थों में शामिल होते हुए अपने गंतव्य के लिए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- रामपुर: आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी पर चला बुलडोजर, तोड़ी गई दीवार
इस कावड़ यात्रा के दौरान जनपद के अलग-अलग जगहों पर जहां से कावड़िया सड़क मार्ग से गुजर रहे हैं. उन क्षेत्रों में पुलिस को लगाया गया है. साथ ही लोगों और समाज संस्था द्वारा सड़क मार्गों के किनारे कैम्प लगाकर कावड़ियों की सेवा की जा रही है.
-लक्ष्मी निवास मिश्र, एसपी सिटी