बिजनौरः अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी शादी के बंधन में बंध गए हैं. अहमदाबाद की रहने वाली हिताली के साथ राहुल चौधरी ने शादी की. हिताली इंडिगो एयरलाइंस में पायलेट हैं. राहुल की शादी 8 दिसम्बर को अहमदाबाद में सम्पन्न हुई. राहुल शुक्रवार को अपनी दुल्हन को हेलीकाप्टर से लेकर गांव पहुंचे. राहुल को देखने वालों का गांव में तांता लग गया था. भारी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे.
किसान के बेटे हैं राहुल
कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. बिजनौर जिले के छोटे से गांव जलालपुर छोईया के एक छोटे से किसान परिवार में जन्मे राहुल आज बुलंदी के उस मुकाम पर हैं, जहां पहुंचना आसान नहीं होता. राहुल के पिता रामपाल सिंह पेशे से किसान हैं और होमगार्ड की नौकरी करते हैं और माता गृहणी हैं.
दुल्हन अपने को बता रही खुशनसीब
राहुल चौधरी ने मीडिया को बताया की शादी के बाद शुक्रवार को वह अपनी पत्नी हिताली के साथ हेलीकाप्टर से अपने गांव पहुंचे. राहुल शादी को लेकर बेहद खुश भी नजर आ रहे हैं. उधर राहुल की पत्नी से बात की गई तो वह भी राहुल के साथ शादी करके अपने को खुश नसीब बता रही है और कह रही है कि जहां राहुल रहेंगे मैं भी वहीं रहूंगी.
दुल्हन को देखने के लिए लालायित थे ग्रामीण
राहुल चौधरी अपनी पत्नी को हेलीकाप्टर से लेकर शुक्रवार की दोपहर 12 बजे अपने पैतृक गांव जलालपुर छोईया पहुंचे, जहां पर पहले से ही सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. हर कोई राहुल और उनकी पत्नी को देखने के लिए उत्साहित दिखाई दे रहा था.