बिजनौर: जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल जिले के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने विकास भवन में समीक्षा बैठक की. इस दौरान बैठक में प्रोटोकॉल तोड़ने का मामला सामने आया है. दरअसल प्रभारी मंत्री के साथ मंच पर पूर्व बीजेपी सांसद भारतेंद्र सिंह और भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता मौजूद रहे, जो कि असंवैधानिक होने के साथ ही मंत्री के प्रोटोकॉल का उल्लघंन भी है, क्योंकि शासन की मीटिंग में आम आदमी हिस्सा नहीं ले सकता है.
जानिए क्या है पूरा मामला
जिले के विकास भवन के मंच पर बैठे बिजनौर जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल बीच में मौजूद थे. उनके दाहिनी तरफ बिजनौर के पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह बैठे हुए थे और पूर्व सांसद के बगल में जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र सिंह मौजूद रहे. वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष की बराबर में बीजेपी नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता बैठे हुए थे. जिला पंचायत अध्यक्ष को छोड़ दें तो तीनों व्यक्ति अवैध तरीके से मंच सांझा किए हुए हैं, जो कि पूरी तरीके से गलत है.
पढ़ें: जिला प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया औचक निरीक्षण
जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि ने कहा कि
मंच साझा करना है या नहीं करना है यह तो प्रशासन के लोगों को तय करना है. मुझे जो लगता है कि नगर अध्यक्ष तो मीटिंग में बैठ ही सकते हैं.