ETV Bharat / state

महिला से की थी छेड़छाड़, गांव के लोगों ने युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा - बिजनौर पिटाई वीडियो वायरल

बिजनौर में छेड़छाड़ के आरोपी युवक को दबंगों ने रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा. पुलिस ने युवक को तो उस पर लगे आरोपों के चलते गिरफ्तार कर लिया लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 3:18 PM IST

बिजनौर में छेड़छाड़ के आरोपी युवक को दबंगों ने रस्सी से बांधकर पीटा.

बिजनौर : जिले में एक महिला से छेड़छाड़ के आरोपी युवक को लोगों ने रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा. युवक गुहार लगाता रहा लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. युवक के खिलाफ महिला के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने इस घटना के बाद युवक को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन, उसे बेरहमी से पीटने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है, जबकि युवक की सरेआम पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता. वहीं बताते हैं कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ भी है.

मामला दो दिन पहले थाना कोतवाली शहर का है. यहां 2 दिन पहले एक युवक को रस्सी से बांधकर लोगों ने बेरहमी से पीटा. इस घटना को अंजाम देने वाले गांव के ही कुछ लोग हैं. बताते हैं कि युवक पर एक महिला से छेड़छाड़ करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में लोगों ने उसे पकड़कर रस्सी से बांध दिया और बेरहमी से पीटा. वहीं पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में युवक को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसे सरेआम पीटने वाले दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. बताया जाता है कि युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है. युवक की पिटाई का एक वीडयो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

इस घटना को लेकर शुक्रवार को एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पीटने वाले लोगों के खिलाफ जांच-पड़ताल की जा रही है. बरहाल इस पूरे घटना में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : आईटीआई कॉलेज के पास युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्त गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें : बिजनौर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश और सिपाही घायल, दो फरार

बिजनौर में छेड़छाड़ के आरोपी युवक को दबंगों ने रस्सी से बांधकर पीटा.

बिजनौर : जिले में एक महिला से छेड़छाड़ के आरोपी युवक को लोगों ने रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा. युवक गुहार लगाता रहा लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. युवक के खिलाफ महिला के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने इस घटना के बाद युवक को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन, उसे बेरहमी से पीटने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है, जबकि युवक की सरेआम पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता. वहीं बताते हैं कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ भी है.

मामला दो दिन पहले थाना कोतवाली शहर का है. यहां 2 दिन पहले एक युवक को रस्सी से बांधकर लोगों ने बेरहमी से पीटा. इस घटना को अंजाम देने वाले गांव के ही कुछ लोग हैं. बताते हैं कि युवक पर एक महिला से छेड़छाड़ करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में लोगों ने उसे पकड़कर रस्सी से बांध दिया और बेरहमी से पीटा. वहीं पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में युवक को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसे सरेआम पीटने वाले दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. बताया जाता है कि युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है. युवक की पिटाई का एक वीडयो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

इस घटना को लेकर शुक्रवार को एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पीटने वाले लोगों के खिलाफ जांच-पड़ताल की जा रही है. बरहाल इस पूरे घटना में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : आईटीआई कॉलेज के पास युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्त गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें : बिजनौर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश और सिपाही घायल, दो फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.