बिजनौर : पुलिस की तमाम कोशिश के बावजूद भी अवैध शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस भले ही तस्करों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही हो लेकिन शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं. मामला बिजनौर का है जहां कोतवाली बिजनौर पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पंजाब से लाई जा रही 23 लाख की अवैध शराब बरामद की है.
- 23 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब पंजाब से तस्करी कर लाई जा रही थी.
- शराब एक ट्रक में बोरियों के बीच छिपा कर रखी गई थी.
- पुलिस ने 418 पेटी अवैध शराब को किया बरामद.
- शराब तस्कर के पास से एक मोबाइल समेत 2200 रुपया नगद बरामद.
- शहर कोतवाली बिजनौर पुलिस व एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर ट्रक को पकड़ लिया.
- पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया.
- फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : बिजनौर: गन्ना समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर किसानों ने किया चक्का जाम