ETV Bharat / state

बिजनौर में पति ने पत्नी की चाकू से गला रेतकर कर दी हत्या, ये रही वजह - bijnor crime news

बिजनौर में पति ने पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv bharat
बिजनौर में पति ने पत्नी की चाकू से गला रेतकर की हत्या, गिरफ्तार
author img

By

Published : May 27, 2022, 8:36 PM IST

बिजनौरः पति ने चाकू से पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पता चला है कि दोनों में काफी दिनों से दहेज को लेकर विवाद चल रहा था.

धामपुर थाना क्षेत्र के गांव उमरपुर बांगर की रश्मि का विवाह 6 महीने पहले मुजफ्फरनगर के सुमित सिंह से हुआ था. मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही सुमित पत्नी का उत्पीड़न करने लगा. दहेज की मांग कर अक्सर वह रश्मि को पीट देता था. इससे खफा होकर उसकी पत्नी मायके में रहने लगी.

आरोप है कि सुमित ससुराल पहुंचा और उसका किसी बात को लेकर रश्मि से फिर झगड़ा हुआ. मौका पाकर उसने चाकू से गला रेतकर रश्मि की हत्या कर दी. वह मौके से फरार हो गया. सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मृतका रश्मि के पिता राजपाल सिंह ने दामाद सुमित सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. इस बारे में एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. पत्नी कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी. सुमित पत्नी के घर आया हुआ था और किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हुई जिसके बाद सुमित ने चाकू से पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बिजनौरः पति ने चाकू से पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पता चला है कि दोनों में काफी दिनों से दहेज को लेकर विवाद चल रहा था.

धामपुर थाना क्षेत्र के गांव उमरपुर बांगर की रश्मि का विवाह 6 महीने पहले मुजफ्फरनगर के सुमित सिंह से हुआ था. मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही सुमित पत्नी का उत्पीड़न करने लगा. दहेज की मांग कर अक्सर वह रश्मि को पीट देता था. इससे खफा होकर उसकी पत्नी मायके में रहने लगी.

आरोप है कि सुमित ससुराल पहुंचा और उसका किसी बात को लेकर रश्मि से फिर झगड़ा हुआ. मौका पाकर उसने चाकू से गला रेतकर रश्मि की हत्या कर दी. वह मौके से फरार हो गया. सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मृतका रश्मि के पिता राजपाल सिंह ने दामाद सुमित सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. इस बारे में एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. पत्नी कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी. सुमित पत्नी के घर आया हुआ था और किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हुई जिसके बाद सुमित ने चाकू से पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.