ETV Bharat / state

बिजनौर में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया जनसभा को संबोधित, कांग्रेस पर जमकर बरसे - addresses the public of bijnaur

बिजनौर की लोकसभा सीट से गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि लंबे अरसे बाद मैं बिजनौर आया हूं, बावजूद इसके यहां की जनता ने मुझे भरपूर प्यार दिया. राजनाथ सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी यशवंत सिंह के लिए वोट की अपील की और एक बार फिर कमल खिलाने की बात कही.

बिजनौर : विजय संकल्प रैली
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 1:55 PM IST

बिजनौर : नगीना सुरक्षित सीट के बीजेपी प्रत्याशी यशवंत सिंह के साथ गृह मंत्री राजनाथ जनसभा को संबोधित करने के लिए मोरना डिग्री कॉलेज पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं लंबे अरसे के बाद यहां आया हूं. इसके बावजूद भी यहां के लोगों ने मेरा बढ़-चढ़कर स्वागत किया है. मैं भले देर से आया हूं, लेकिन आप लोगों ने देखा दुरुस्त आया हूं.

बिजनौर में राजनाथ सिंह ने किया जनसभा को संबोधित

आज मैं अपने सांसद यशवंत सिंह के साथ यहां आया हूं. हो सकता है हमारे सांसद से कुछ गलती हो गई हो, लेकिन मुझे पता है यहां की जनता उन्हें माफ कर देगी. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि नरेंद्र मोदी के लिए आपको अपना हाथ बढ़ाना है. आपने एक दूसरे के विरोधी होने के बावजूद भी सपा-बसपा ने गठबंधन किया है. आप सब अच्छे से जानते है कि सिर्फ मोदी को रोकने के लिए यह गठबंधन किया गया है. भाजपा और नरेन्द्र मोदा की सरकार में जो भारत 9 वें स्थान पर था, आज 6वें स्थान पर आ गया है.

55 वर्षो में जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई वो काम हमने कर दिखाया. जनधन योजना के तहत 55 दिनों में योजना को लागू करके खाते खुलवाने का काम किया गया.

  • कांग्रेस ने 1947 से 2014 तक 12 करोड़ लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिया, जबकि हमने 1300 करोड़ लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिया है.
  • कांग्रेस ने सेना को बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं दिया, हमने सेना को 1 लाख 86 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट देने का काम किया.
  • कांग्रेस से 30 वर्षो तक एक भी फाइटर प्लेन नहीं दिया. अब हमने दिया तो हम पर भष्ट्राचार का आरोप लगा रहे हैं.
  • कांग्रेस और सपा-बसपा के लोग पूछते हैं कि कितने लोगों को मारा. अगर एक दो होते तो हम पूछ भी लेते. लाश गिनने का काम युद्ध वीर नहीं गिद्ध वीर किया करते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड के तहत हम बिना किसी अन्य शुल्क के 5 लाख तक का लोन देने का काम करेंगे.

बिजनौर : नगीना सुरक्षित सीट के बीजेपी प्रत्याशी यशवंत सिंह के साथ गृह मंत्री राजनाथ जनसभा को संबोधित करने के लिए मोरना डिग्री कॉलेज पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं लंबे अरसे के बाद यहां आया हूं. इसके बावजूद भी यहां के लोगों ने मेरा बढ़-चढ़कर स्वागत किया है. मैं भले देर से आया हूं, लेकिन आप लोगों ने देखा दुरुस्त आया हूं.

बिजनौर में राजनाथ सिंह ने किया जनसभा को संबोधित

आज मैं अपने सांसद यशवंत सिंह के साथ यहां आया हूं. हो सकता है हमारे सांसद से कुछ गलती हो गई हो, लेकिन मुझे पता है यहां की जनता उन्हें माफ कर देगी. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि नरेंद्र मोदी के लिए आपको अपना हाथ बढ़ाना है. आपने एक दूसरे के विरोधी होने के बावजूद भी सपा-बसपा ने गठबंधन किया है. आप सब अच्छे से जानते है कि सिर्फ मोदी को रोकने के लिए यह गठबंधन किया गया है. भाजपा और नरेन्द्र मोदा की सरकार में जो भारत 9 वें स्थान पर था, आज 6वें स्थान पर आ गया है.

55 वर्षो में जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई वो काम हमने कर दिखाया. जनधन योजना के तहत 55 दिनों में योजना को लागू करके खाते खुलवाने का काम किया गया.

  • कांग्रेस ने 1947 से 2014 तक 12 करोड़ लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिया, जबकि हमने 1300 करोड़ लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिया है.
  • कांग्रेस ने सेना को बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं दिया, हमने सेना को 1 लाख 86 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट देने का काम किया.
  • कांग्रेस से 30 वर्षो तक एक भी फाइटर प्लेन नहीं दिया. अब हमने दिया तो हम पर भष्ट्राचार का आरोप लगा रहे हैं.
  • कांग्रेस और सपा-बसपा के लोग पूछते हैं कि कितने लोगों को मारा. अगर एक दो होते तो हम पूछ भी लेते. लाश गिनने का काम युद्ध वीर नहीं गिद्ध वीर किया करते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड के तहत हम बिना किसी अन्य शुल्क के 5 लाख तक का लोन देने का काम करेंगे.
Intro:Body:

बिजनौर।



ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह जन सभा को संबोधित करने के लिये मोरना डिग्री कॉलेज पहुँचे।



नगीना सुरक्षित सीट के बीजेपी प्रत्याशी यशवंत सिंह के राजनाथ कुछ ही देर में जन सभा को करेंगे संबोधित।

[4/14, 12:32 PM] Rohit Tripathi: राजनाथ मैं लंबे अरसे के बाद आया हूँ लेकिन यहाँ के लोगो ने इतने समय के बाद आया हूँइसके  बावजूद यहाँ के लोगो ने मेरा बढ़ चढ़कर स्वागत किया है।

[4/14, 12:33 PM] Rohit Tripathi: मैं भले देर से आया हूँ लेकिन आप लोगो ने देखा दुरस्त आया हूँ ।आज मैं अपने सांसद यशवंत के लिये आया हूँ

[4/14, 12:34 PM] Rohit Tripathi: हो सकता है हमारे सांसद से गलती हो गई हो तो माफ कर दीजिए मैं अपील करता हु आप से

[4/14, 12:35 PM] Rohit Tripathi: नरेंद्र मोदी के लिये आपको अपना हाथ बढ़ाना।है आपको पता है सपा और बसपा ने गठबंधन किया है।एक दूसरे के विरोधी होने के बावजूद भी गठबंधन किया है

[4/14, 12:37 PM] Rohit Tripathi: सपा को अभी से समझ लेना चाहिये कि सिर्फ मोदी को रोकने के लिए ये गठबंधन किया है।इसलिए जनता इन्हें माफ नही करेगी।

[4/14, 12:38 PM] Rohit Tripathi: क्यो आप नरेंद्र मोदी को रोकना चाहते है।भारत अगर कोई योग्य प्रधानमंत्री बन सकता है तो मोदी ही बन सकता है

[4/14, 12:39 PM] Rohit Tripathi: 2014 में जो भारत 9 वे स्थान पर था आज वे 6 स्थान पर आ गया है।आगे कुछ ही समय हमारा भारत 3 नंबर पर होगा

[4/14, 12:40 PM] Rohit Tripathi: सिर्फ मोदी को हराने के लिऐ सपा बसपा ने गठबंधन किया है।अगर हमारे कोई बात गलत हो तो ताली आप मत बजाना।

[4/14, 12:42 PM] Rohit Tripathi: 55 वर्षो में जो काम काँग्रेज़ नही कर पाई वो काम हमारे 55 दिनों में किया है।जनधन योजना के तहत 55 दिन में योजना लागू करके खाते खुलवाने का काम किया है।

[4/14, 12:43 PM] Rohit Tripathi: कांग्रेस ने 1947 से 2014 तक 12 करोड़ लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिया है।जबकि हमने 1300  करोड़ लोगो को एलपीजी कनेक्शन दिया है।

[4/14, 12:44 PM] Rohit Tripathi: काँग्रेज़ ने सेना को बुलेट प्रूफ जैकेट नही दिया हमने 1 लाख 86 हज़ारे सेना को जैकेट देने का कम किया है।

[4/14, 12:46 PM] Rohit Tripathi: बीजेपी के किसी भी मंत्री पर भरस्टाचार का आरोप नही है।

[4/14, 12:47 PM] Rohit Tripathi: जब उनको कुछ नही मिला तो राफेल के मुद्दे।भाई यो मैं तो कह रहा हु अगर मोदी को भरस्टाचार किसके लिए करेंगे

[4/14, 12:48 PM] Rohit Tripathi: 30 वर्षो तक एक भी फाइटर प्लेन नही दिया।अब हमने दिया तो हम पर भरस्टाचार का आरोप लगा रहे है

[4/14, 12:49 PM] Rohit Tripathi: राजीव गांधी ने कहा था कि मैं 100 पैसा भेज रहा हूँ तो 6 पैसा ही मिल रहा है।हम सीधे आपके खाते में भेज रहे है जो 100 का 100 पहुँच रहा है

[4/14, 12:51 PM] Rohit Tripathi: काँग्रेज़ सपा बसपा के लोग पूछते है कि कितने लोगों को मारा।क्या हमें अपनी सेना से पूछना चाहिए था कि कितने लोगों को मारा है।अगर 1 2 3 होते तो हम पूछ भी लेते।लाश गिनने का काम युद्ध वीर नही गिद्ध वीर किया करते है।

[4/14, 12:54 PM] Rohit Tripathi: अगर हमारी सैटेलाइट को गिराने की कोशिश करेगा तो हमारी एन्टी सैटेलाइट मिशाइल इन्हें गिराने का काम करेगी

[4/14, 12:55 PM] Rohit Tripathi: हमारी सरकार ने अब तय किया है कि सभी किसानों को 6 हज़ार रुपया साल देने का काम किया है।अगर कोई आएगा तो पूछना मोदी ने 6 हज़ार सभी किसान को दिया है आप भी दो।

[4/14, 12:56 PM] Rohit Tripathi: आप यशवंत को सांसद बना को बनाकर भेज दो क्रेडिट कार्ड के तहत 5 लाख तक के लोन पर 0 परसेंट पर हम लोन देने का काम करेंगे


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.