बिजनौर : नगीना सुरक्षित सीट के बीजेपी प्रत्याशी यशवंत सिंह के साथ गृह मंत्री राजनाथ जनसभा को संबोधित करने के लिए मोरना डिग्री कॉलेज पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं लंबे अरसे के बाद यहां आया हूं. इसके बावजूद भी यहां के लोगों ने मेरा बढ़-चढ़कर स्वागत किया है. मैं भले देर से आया हूं, लेकिन आप लोगों ने देखा दुरुस्त आया हूं.
आज मैं अपने सांसद यशवंत सिंह के साथ यहां आया हूं. हो सकता है हमारे सांसद से कुछ गलती हो गई हो, लेकिन मुझे पता है यहां की जनता उन्हें माफ कर देगी. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि नरेंद्र मोदी के लिए आपको अपना हाथ बढ़ाना है. आपने एक दूसरे के विरोधी होने के बावजूद भी सपा-बसपा ने गठबंधन किया है. आप सब अच्छे से जानते है कि सिर्फ मोदी को रोकने के लिए यह गठबंधन किया गया है. भाजपा और नरेन्द्र मोदा की सरकार में जो भारत 9 वें स्थान पर था, आज 6वें स्थान पर आ गया है.
55 वर्षो में जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई वो काम हमने कर दिखाया. जनधन योजना के तहत 55 दिनों में योजना को लागू करके खाते खुलवाने का काम किया गया.
- कांग्रेस ने 1947 से 2014 तक 12 करोड़ लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिया, जबकि हमने 1300 करोड़ लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिया है.
- कांग्रेस ने सेना को बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं दिया, हमने सेना को 1 लाख 86 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट देने का काम किया.
- कांग्रेस से 30 वर्षो तक एक भी फाइटर प्लेन नहीं दिया. अब हमने दिया तो हम पर भष्ट्राचार का आरोप लगा रहे हैं.
- कांग्रेस और सपा-बसपा के लोग पूछते हैं कि कितने लोगों को मारा. अगर एक दो होते तो हम पूछ भी लेते. लाश गिनने का काम युद्ध वीर नहीं गिद्ध वीर किया करते हैं.
- क्रेडिट कार्ड के तहत हम बिना किसी अन्य शुल्क के 5 लाख तक का लोन देने का काम करेंगे.