बिजनौर: जनपद में गुलदार की दस्तक ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. इसी कड़ी में थाना बढ़ापुर के नूरपुर अरब में शनिवार रात को घर के आंगन में सो रही एक अबोध बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया. घटना की जानकारी लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने जंगल में बच्ची के मास के टुकड़े बरामद किए.
जानकारी के मुताबिक, बढ़ापुर थाना इलाके के गांव नूरपुर अरब में फिरोजा अपनी 6 माह की बेटी सिदरा के साथ मायके आई हुई थी. शनिवार रात वह बेटी संग घर के आंगन में सो रही थी. देर रात जब उसकी नींद खुली तो मासूम सिदरा चारपाई से गायब थी. इसके बाद फिरोजा और उसके पिता महबूब ने रातभर मासूम की तलाश की. लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चल सका. बताया जा रहा है कि काफी तलाश करने पर गुलदार के पद चिह्न मिले.
यह भी पढ़ें- बिजनौर में गंगा उफान पर, अप्रोच रोड धंसी, बुजुर्ग 100 घंटे के अनशन पर
वहीं, आनन-फानन में ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अफसर अपने कर्मचारियों को लेकर गांव पहुंचे और मासूम की तलाश की गई. घंटों तलाश करने के बाद मासूम बच्ची तो नहीं मिली. लेकिन, कुछ मांस के टुकड़े और खून जरूर मिला. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मासूम सिदरा को गुलदार उठाकर ले गया था और उसे अपना निवाला बना लिया. बता दें कि इस घटना से मासूम के परिवार और इलाके में दहशत का माहौल है. साथ ही उन्होंने गुलदार को पकड़ने की गुहार लगाई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप