बिजनौर: नगीना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 74 के किनारे पर एक गुलदार के बच्चे का शव मिलने से वन विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना वन विभाग के आलाधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा. उधर, वन विभाग की टीम द्वारा छानबीन में पता चला है कि गुलदार की मौत सड़क पार करने के दौरान किसी गाड़ी के नीचे आने से हुई है.
पता चला है कि नगीना के गांव जीतपुर पडाली के निकट रोशनपुर में पड़ने वाले गंगा नदी के पुल के पास सड़क किनारे गुलदार के बच्चे का शव मिला. राहगीरों ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गुलदार के बच्चे की मौत हुई है. वहीं, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी. गुलदार को हाईवे किनारे पड़ा देख वहां से गुजर रहे लोगों की काफी भीड़ लग गई.
वन विभाग के कर्मचारी दीपक ने फोन पर बताया कि गुलदार की उम्र लगभग 5 महीने की बताई जा रही है. गुलदार के बच्चे की पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. गुलदार के बच्चे का शव मिलने के बाद से आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है. फिलहाल, गुलदार की मौत से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Pilibhit Tiger Attack : 6 दिन में बाघ का दूसरा हमला, ग्रामीण को बनाया निवाला, लोगों में दहशत