ETV Bharat / state

बिजनौर के अस्थाई जेल से चार कैदी फरार, चेकिंग के दौरान दो गिरफ्तार

बिजनौर में अस्थाई जेल से चार कैदी फरार हो गए. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चेकिंग के दौरान दो कैदियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि दो कैदी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.

अस्थाई जेल से कैदी फरार
अस्थाई जेल से कैदी फरार
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 5:39 PM IST

बिजनौर: जिले के अस्थाई जेल से चार कैदियों के फरार होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चारों कैदी सुबह 6 बजे जीने का दरवाजा तोड़कर फरार हो गए, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. उधर बिजनौर के नवागत एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. हालांकि पुलिस ने एक कैदी को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दूसरे को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो कैदी अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. कैदियों पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है.

अस्थाई जेल से कैदी फरार.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • अस्थाई जेल से चार कैदी भागने में कामयाब.
  • चेकिंग के दौरान दो कैदी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी.

दरअसल, बिजनौर के आश्रय स्थल जिसको जिला प्रशासन की मंशा के अनुरूप अस्थाई जेल बनाया गया है. यहां कोरोना काल के चलते नए कैदियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाता है. उसके बाद उन्हें जिला जेल में शिफ्ट करा दिया जाता है. इसी में रह रहे चार कैदी सुबह 6 बजे जीने का दरवाजा तोड़कर भागने में कामयाब हो गए, जिसमें से एक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरे को चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया. अन्य दो आरोपी अभी फरार हैं. फिलहाल बिजनौर पुलिस ने जिले में अलग-अलग टीमें लगा दी हैं और दोनों आरोपियों की तलाश सरगर्मी से कर रही है.

दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यहां पर तैनात पुलिसकर्मियों की भी लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है. इनके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
-डॉ. धर्मवीर सिंह, एसपी

बिजनौर: जिले के अस्थाई जेल से चार कैदियों के फरार होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चारों कैदी सुबह 6 बजे जीने का दरवाजा तोड़कर फरार हो गए, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. उधर बिजनौर के नवागत एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. हालांकि पुलिस ने एक कैदी को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दूसरे को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो कैदी अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. कैदियों पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है.

अस्थाई जेल से कैदी फरार.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • अस्थाई जेल से चार कैदी भागने में कामयाब.
  • चेकिंग के दौरान दो कैदी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी.

दरअसल, बिजनौर के आश्रय स्थल जिसको जिला प्रशासन की मंशा के अनुरूप अस्थाई जेल बनाया गया है. यहां कोरोना काल के चलते नए कैदियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाता है. उसके बाद उन्हें जिला जेल में शिफ्ट करा दिया जाता है. इसी में रह रहे चार कैदी सुबह 6 बजे जीने का दरवाजा तोड़कर भागने में कामयाब हो गए, जिसमें से एक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरे को चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया. अन्य दो आरोपी अभी फरार हैं. फिलहाल बिजनौर पुलिस ने जिले में अलग-अलग टीमें लगा दी हैं और दोनों आरोपियों की तलाश सरगर्मी से कर रही है.

दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यहां पर तैनात पुलिसकर्मियों की भी लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है. इनके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
-डॉ. धर्मवीर सिंह, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.