ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर गैंग, ट्रक और माल समेत चार गिरफ्तार

यूपी के बिजनौर जिले में शातिर चोर गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, जो सफाई से चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

ETV BHARAT
शातिर चोर गैंग का किया खुलास
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 7:25 PM IST

बिजनौरः हल्दौर थाना पुलिस ने आज एक शातिर चोर गैंग का खुलासा किया है. 4 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी किया गया माल व ट्रक बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक चोरी किये गए सामान की कीमत 75 लाख बतायी जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने इस वारदात का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.



आपको बता दें कि 12 फरवरी 2022 को हल्दौर थाना में आदित्य प्रकाश तिवारी ने तहरीर दी थी. पीड़ित ने तहरीर में बताया था कि वह हल्दौर थाना इलाके में नूरपुर मार्ग पर सरदार ढाबे के पास ट्रक खड़ा करके खाना खाने गया था. उसी दौरान उनके ट्रक को कोई चुरा कर ले गया. इस तहरीर के आधार पर हल्दौर थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया था. और तभी से पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी.

यह भी पढ़ेंः 10 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम के चक्कर में पिता के खाते से लुटाए लाखों रुपये, ऐसे हुआ खुलासा

आज हल्दौर थाना पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी चोर हापुड़ जिले के पिलखवा थाने के रहने वाले हैं. इस गैंग का सरदार नईम व उनका साथी जावेद, फारुख और वसीम भी गिरफ्तार किए गए हैं. इन सभी पकड़े गए चोरों के ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. वहीं इस गैंग के तीन चोर अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी का एक ट्रक, कमला पसंद व तंबाकू के 38 बोरे बरामद किए हैं. घटना में प्रयोग एचआर 5573 ट्रक से ये सभी समान बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने हल्दौर थाना पुलिस और स्वाट टीम को इस चोरी खुलासा करने पर 20 हजार का नगद पुरस्कार दिया है.

पुलिस अधीक्षक ने इस शातिर चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि ये शातिर चोर काफी समय से हाईवे पर आने-जाने वाले ट्रक को अपना निशाना बनाने का काम करते थे. पुलिस ने 4 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने इनके पास से तमंचे भी बरामद किये है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप



बिजनौरः हल्दौर थाना पुलिस ने आज एक शातिर चोर गैंग का खुलासा किया है. 4 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी किया गया माल व ट्रक बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक चोरी किये गए सामान की कीमत 75 लाख बतायी जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने इस वारदात का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.



आपको बता दें कि 12 फरवरी 2022 को हल्दौर थाना में आदित्य प्रकाश तिवारी ने तहरीर दी थी. पीड़ित ने तहरीर में बताया था कि वह हल्दौर थाना इलाके में नूरपुर मार्ग पर सरदार ढाबे के पास ट्रक खड़ा करके खाना खाने गया था. उसी दौरान उनके ट्रक को कोई चुरा कर ले गया. इस तहरीर के आधार पर हल्दौर थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया था. और तभी से पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी.

यह भी पढ़ेंः 10 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम के चक्कर में पिता के खाते से लुटाए लाखों रुपये, ऐसे हुआ खुलासा

आज हल्दौर थाना पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी चोर हापुड़ जिले के पिलखवा थाने के रहने वाले हैं. इस गैंग का सरदार नईम व उनका साथी जावेद, फारुख और वसीम भी गिरफ्तार किए गए हैं. इन सभी पकड़े गए चोरों के ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. वहीं इस गैंग के तीन चोर अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी का एक ट्रक, कमला पसंद व तंबाकू के 38 बोरे बरामद किए हैं. घटना में प्रयोग एचआर 5573 ट्रक से ये सभी समान बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने हल्दौर थाना पुलिस और स्वाट टीम को इस चोरी खुलासा करने पर 20 हजार का नगद पुरस्कार दिया है.

पुलिस अधीक्षक ने इस शातिर चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि ये शातिर चोर काफी समय से हाईवे पर आने-जाने वाले ट्रक को अपना निशाना बनाने का काम करते थे. पुलिस ने 4 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने इनके पास से तमंचे भी बरामद किये है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.