बिजनौरः हल्दौर थाना पुलिस ने आज एक शातिर चोर गैंग का खुलासा किया है. 4 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी किया गया माल व ट्रक बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक चोरी किये गए सामान की कीमत 75 लाख बतायी जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने इस वारदात का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.
आपको बता दें कि 12 फरवरी 2022 को हल्दौर थाना में आदित्य प्रकाश तिवारी ने तहरीर दी थी. पीड़ित ने तहरीर में बताया था कि वह हल्दौर थाना इलाके में नूरपुर मार्ग पर सरदार ढाबे के पास ट्रक खड़ा करके खाना खाने गया था. उसी दौरान उनके ट्रक को कोई चुरा कर ले गया. इस तहरीर के आधार पर हल्दौर थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया था. और तभी से पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी.
आज हल्दौर थाना पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी चोर हापुड़ जिले के पिलखवा थाने के रहने वाले हैं. इस गैंग का सरदार नईम व उनका साथी जावेद, फारुख और वसीम भी गिरफ्तार किए गए हैं. इन सभी पकड़े गए चोरों के ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. वहीं इस गैंग के तीन चोर अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी का एक ट्रक, कमला पसंद व तंबाकू के 38 बोरे बरामद किए हैं. घटना में प्रयोग एचआर 5573 ट्रक से ये सभी समान बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने हल्दौर थाना पुलिस और स्वाट टीम को इस चोरी खुलासा करने पर 20 हजार का नगद पुरस्कार दिया है.
पुलिस अधीक्षक ने इस शातिर चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि ये शातिर चोर काफी समय से हाईवे पर आने-जाने वाले ट्रक को अपना निशाना बनाने का काम करते थे. पुलिस ने 4 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने इनके पास से तमंचे भी बरामद किये है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप