बिजनौरः रोजी-रोटी के लिए जिले का एक युवक अपने बीवी-बच्चों के साथ कश्मीर में सैलून का काम करने गया था. यहां नवजात को ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में पूरा परिवार अंगीठी जलाकर सो गया, जिसके बाद दम घुटने से परिवार के 5 लोगों की जिंदगी खत्म हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजन सभी का शव लाने के लिए कश्मीर के कुपवाड़ा के लिए रवाना हो गए हैं.
मृतक मोहम्मद माजिद के भाई अब्दुल वाजिद ने बताया माजिद पिछले कई सालों से अपनी पत्नी शहाना के साथ कश्मीर के कुपवाड़ा में सैलून की दुकान पर नौकरी करता था. माजिद के परिवार में 2 बच्चे और एक बेटे को 2 दिन पहले ही शाहना ने जन्म दिया था. अब्दुल वाजिद ने बताया कि बुधवार रात को नवजात को ठंड से बचाने के लिए परिवार ने कमरे में अंगीठी जला रखी थी. अंगीठी के धुएं से दम गुटकर परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः दूध पीते समय हुई थी बच्ची की मौत, मां ने शव को पानी की टंकी में छिपाया
बरते ये सावधानियांः ठंड के मौसम अंगीठी, हीटर, ब्लोअर या फिर कमरे को गर्म रखने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली किसी भी चीज को लेकर सावधानियां बरतनी बेहद जरूरी हैं. विशेषज्ञों के अनुसार अगर आप कमरे में ब्लोअर या हीटर का इस्तेमाल करते हैं, तो थोड़े समय के लिए ही करना चाहिए. कमरे में कभी भी अलाव या अंगीठी जलाकर नहीं सोना चाहिए. कमरे में ज्यादा लोगों के सोने के कारण ऑक्सीजन का लेवल कम हो जाता है. वहीं, अगर आप आंगीठी पर खाना बनाते हैं, तो सोने से पहले उसे ठीक तरह से बुझा देना चाहिए. साथ ही सांस और किडनी वाले मरीजों को अंगीठी का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.