बिजनौर: जिले के नगीना रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को जब जम्मू से कोलकाता जा रही हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए में अचनाक से धुआं उठने लगा और आग लग गई. ट्रेन से धुंआ आने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया. चलती ट्रेन में आग लगने की सूचना गेट मैन ने नगीना रेलवे स्टेशन पर दी. रेलवे विभाग ने ट्रेन को नगीना स्टेशन पर रुकवाया. इसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने आग को बुझाया. 2 घंटे बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया.
शुक्रवार सुबह 9 बजे नगीना पहुंचने वाली हिमगिरि ट्रेन के कोच एस 5 के पहिए में धुआं उठने के बाद आग लग गई. ट्रेन में आग की सूचना पर रेलवे विभाग और यात्रियों में हड़कम्प मच गया. नगीना स्टेशन क्षेत्र के रेलवे फाटक मुथेरी पर मौजूद गेट मैन ने जब ट्रेन के पहिए से धुआं उठते हुए देखा तो उसने नगीना स्टेशन मास्टर सतवीर सिंह को इसकी जानकारी दी.
इसे भी पढ़े-कानपुर में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला
इसके बाद ट्रेन को मठेरी फाटक पर रुकवा दिया गया. रेलवे कर्मचारियों ने एस 5 कोच के नीचे पहिये पर लगी आग पर काबू पाया. यात्रियों ने बताया की पहिये के ब्रेक जाम होने की वजह से आग लगी है. इसके बाद ट्रैन को नगीना स्टेशन पर लाकर जांच परख के बाद हावड़ा के लिए रवाना किया गया.
ट्रेन में सवार यात्री महिला बुलबुल का कहना है कि वह जम्मू से ट्रेन में सवार हुई थी. उसे जमालपुर जाना था. जैसे ही ट्रेन नगीना के पास पहुंची तभी अचानक से ट्रेन में शोर मच गया की आग लग गई. गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई. पैंट्रीकार में सुपरवाइजर नवीन चतुर्वेदी का कहना है कि ट्रेन के पहिए जाम होने की वजह से आग लगी थी. आग की सूचना मिलते ही उसपर काबू पा लिया गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
यह भी पढ़े-दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर ट्रेन और जेसीबी में टक्कर, दो घायल, कुछ देर तक बाधित रही लाइन