बिजनौर: जनपद के थाना क्षेत्र नांगल सोती के गांव सोफतपुर में गन्ने की फसल में जर्जर लाइन की चिंगारी से किसानों की गन्ने की फसल जलकर राख हो गई है. इस भीषण आग से किसान को भारी नुकसान हुआ है.
आग से गन्ने की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई है. इस हादसे के बाद से बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. किसान इस हादसे का जिम्मेदार बिजली विभाग के कर्मियों को बता रहे हैं.
लापरवाही का लगाया आरोप
किसानों का आरोप है कि गांव सोफतपुर में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मंगलवार को गन्ने के खेत से गुजर रही बिजली के जर्जर तार के शॉर्ट सर्किट से 5 किसानों की गन्ने की फसल जलकर राख हो गई है.
21 दिन के लॉकडाउन से किसानों का खेती संबंधित काम प्रभावित हुआ है. वहीं गन्ने की खेत में आग लगने के कारण इस खेत से जुड़े किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
5 किसानों की फसल जलकर हुई राख
पीड़ित किसान गजराज सिंह ने बताया कि कई बार किसानों ने जर्जर और लटकी हुई बिजली की लाइन के बारे बिजली विभाग को सूचना दी थी. इसके बाद भी लाइन को खेतों से हटवाया नहीं गया. इस कारण 5 किसानों की 15 बीघा जमीन में गन्ने की फसल जलकर राख हो गई है.