बिजनौर: नगीना पुलिस ने सोशल डिस्टनसिंग को लेकर लापरवाही बरतने के मामले में सपा विधायक मनोज पारस समेत 9 लोगों के कार्रवाई करते हुए गम्भीर धाराओं केस दर्ज कर लिया है. इन सभी लोगों पर गरीबों को राशन बांटने के नाम पर लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई थीं और अब पुलिस सपा विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमे जल्द ही कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है. लेकिन कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है. बिजनौर जनपद के नगीना सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पारस ने बुधवार को जिले गोयल इंटर कॉलेज में गरीब लोगों को राशन वितरित किया. लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं किया गया. जिसे लेकर नगीना पुलिस ने सपा विधायक मनोज पारस के अलावा विधायक के भाई उनके ड्राइवर समेत 9 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा कर लिया है.
नगीना थाने में धारा 188, 269, 270 आईपीसी और महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत विधायक सहित 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. खाद्य सामग्री बाटने के नाम पर विधायक ने लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर जनता की भारी भीड़ जमा की थी. बिना किसी व्यवस्था के लोगों की भीड़ जमा हुई थी और इसी को देखते हुए पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है.
संजय कुमार, एसपी देहात