ETV Bharat / state

बिजनौर: सपा विधायक मनोज पारस समेत 9 लोगों पर FIR, लॉकडाउन में नियमों के उल्लंघन का आरोप - नगीन विधायक मनोज पारस

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के आरोप में पुुलिस ने सपा विधायक मनोज पारस समेत नौ लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है. इन सभी लोगों के खिलाफ नगीना थाने में कई गम्भीर धाराओं में केस दर्ज किया गया.

सपा विधायक मनोज पारस समेत 9 लोगों पर FIR
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ विधायक मनोज पारस ( फाइल फोटो )
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 10:27 PM IST

बिजनौर: नगीना पुलिस ने सोशल डिस्टनसिंग को लेकर लापरवाही बरतने के मामले में सपा विधायक मनोज पारस समेत 9 लोगों के कार्रवाई करते हुए गम्भीर धाराओं केस दर्ज कर लिया है. इन सभी लोगों पर गरीबों को राशन बांटने के नाम पर लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई थीं और अब पुलिस सपा विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमे जल्द ही कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है.

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है. लेकिन कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है. बिजनौर जनपद के नगीना सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पारस ने बुधवार को जिले गोयल इंटर कॉलेज में गरीब लोगों को राशन वितरित किया. लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं किया गया. जिसे लेकर नगीना पुलिस ने सपा विधायक मनोज पारस के अलावा विधायक के भाई उनके ड्राइवर समेत 9 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा कर लिया है.

नगीना थाने में धारा 188, 269, 270 आईपीसी और महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत विधायक सहित 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. खाद्य सामग्री बाटने के नाम पर विधायक ने लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर जनता की भारी भीड़ जमा की थी. बिना किसी व्यवस्था के लोगों की भीड़ जमा हुई थी और इसी को देखते हुए पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है.

संजय कुमार, एसपी देहात

बिजनौर: नगीना पुलिस ने सोशल डिस्टनसिंग को लेकर लापरवाही बरतने के मामले में सपा विधायक मनोज पारस समेत 9 लोगों के कार्रवाई करते हुए गम्भीर धाराओं केस दर्ज कर लिया है. इन सभी लोगों पर गरीबों को राशन बांटने के नाम पर लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई थीं और अब पुलिस सपा विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमे जल्द ही कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है.

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है. लेकिन कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है. बिजनौर जनपद के नगीना सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पारस ने बुधवार को जिले गोयल इंटर कॉलेज में गरीब लोगों को राशन वितरित किया. लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं किया गया. जिसे लेकर नगीना पुलिस ने सपा विधायक मनोज पारस के अलावा विधायक के भाई उनके ड्राइवर समेत 9 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा कर लिया है.

नगीना थाने में धारा 188, 269, 270 आईपीसी और महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत विधायक सहित 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. खाद्य सामग्री बाटने के नाम पर विधायक ने लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर जनता की भारी भीड़ जमा की थी. बिना किसी व्यवस्था के लोगों की भीड़ जमा हुई थी और इसी को देखते हुए पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है.

संजय कुमार, एसपी देहात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.