ETV Bharat / state

आंदोलन मजबूत करने के लिए किसान गाजीपुर बॉर्डर रवाना - Bijnor farmers are going to Ghazipur border

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर बिजनौर जिले से किसान गाजीपुर बॉर्डर की तरफ रुख करने लगे हैं. किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया है.

बिजनौर.
बिजनौर.
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 12:44 PM IST

बिजनौरः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर जिले के किसान गाजीपुर बॉर्डर की तरफ रुख करने लगे हैं. किसान गाजीपुर बॉर्डर न जा सकें, इसके लिए पुलिस ने जनपद की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. बता दें कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए उपद्रव के बाद सरकार द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर 2 महीने से टिके किसानों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर राकेश टिकैत ने किसानों से आंदोलन को मजबूत करने की अपील की थी.

बिजनौर के किसान जा रहे गाजीपुर बॉर्डर.

राकेश टिकैत के आह्वान पर पहुंच रहे हैं किसान
कृषि बिल के विरोध में बिजनौर के किसान लगातार गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन को आगे जारी रखने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर बिजनौर के अलग-अलग क्षेत्रों से किसान गाजीपुर बॉर्डर जा रहे हैं.


किसी भी कीमत पर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे
किसानों का कहना है कि पुलिस का भय दिखाकर आंदोलन को खत्म किया जा रहा है. भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजय सिंह का कहना है कि राकेश टिकैत को मजबूत करने के लिए और किसान आंदोलन को ऊर्जा देने के लिए किसान गाजीपुर बॉर्डर जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान किसी भी कीमत पर गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचेगा और वहां पर डटे अपने साथियों के साथ प्रदर्शन में शामिल होगा. केंद्र सरकार द्वारा बिना कृषि बिल वापस लिए इस प्रदर्शन को किसान समाप्त होने नहीं देगा.

ये भी पढ़ें-गाजीपुर बॉर्डर: आंदोलन में वापस लौटे किसान, फिर शुरू हुआ लंगर

बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन किसान नेताओं ने ट्रैक्टर परेड निकालने की इजाजत मांगी थी. लेकिन परेड शुरू होने के कुछ घंटों के अंदर अलग-अलग बॉर्डर से हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया था. इस दौरान लाल किले पर भी जमकर उपद्रव हुआ, जिसमें सरकारी संपत्ति के नुकसान के साथ ही कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. सरकार ने इसके बाद से ही किसान आंदोलन खत्म करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

बिजनौरः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर जिले के किसान गाजीपुर बॉर्डर की तरफ रुख करने लगे हैं. किसान गाजीपुर बॉर्डर न जा सकें, इसके लिए पुलिस ने जनपद की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. बता दें कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए उपद्रव के बाद सरकार द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर 2 महीने से टिके किसानों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर राकेश टिकैत ने किसानों से आंदोलन को मजबूत करने की अपील की थी.

बिजनौर के किसान जा रहे गाजीपुर बॉर्डर.

राकेश टिकैत के आह्वान पर पहुंच रहे हैं किसान
कृषि बिल के विरोध में बिजनौर के किसान लगातार गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन को आगे जारी रखने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर बिजनौर के अलग-अलग क्षेत्रों से किसान गाजीपुर बॉर्डर जा रहे हैं.


किसी भी कीमत पर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे
किसानों का कहना है कि पुलिस का भय दिखाकर आंदोलन को खत्म किया जा रहा है. भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजय सिंह का कहना है कि राकेश टिकैत को मजबूत करने के लिए और किसान आंदोलन को ऊर्जा देने के लिए किसान गाजीपुर बॉर्डर जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान किसी भी कीमत पर गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचेगा और वहां पर डटे अपने साथियों के साथ प्रदर्शन में शामिल होगा. केंद्र सरकार द्वारा बिना कृषि बिल वापस लिए इस प्रदर्शन को किसान समाप्त होने नहीं देगा.

ये भी पढ़ें-गाजीपुर बॉर्डर: आंदोलन में वापस लौटे किसान, फिर शुरू हुआ लंगर

बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन किसान नेताओं ने ट्रैक्टर परेड निकालने की इजाजत मांगी थी. लेकिन परेड शुरू होने के कुछ घंटों के अंदर अलग-अलग बॉर्डर से हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया था. इस दौरान लाल किले पर भी जमकर उपद्रव हुआ, जिसमें सरकारी संपत्ति के नुकसान के साथ ही कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. सरकार ने इसके बाद से ही किसान आंदोलन खत्म करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 29, 2021, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.