बिजनौर: मारपीट के एक मामले को लेकर हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने घर गई पुलिस पर परिजनों ने कुत्ता छोड़कर हमला करा दिया. इस हमले में एक सिपाही को कुत्ते ने काट लिया जबकि अन्य सिपाहियों द्वारा किसी तरीके से कुत्ते से सिपाही को बचाया गया. उधर पुलिस सिपाही को कुत्ते से बचाने में जुटी रही, तो हिस्ट्रीशीटर घर की दीवार फांद कर फरार हो गया. बरहाल पुलिस ने आरोपी के घर की एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.(dog attack on police team )
बिजनौर थाना कोतवाली शहर के जाटान चौकी के काशीराम कॉलोनी में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर विकल द्वारा मोहल्ले में मारपीट के मामले में पुलिस जब विकल को पकड़ने के लिए उसके घर पर पहुंची तो परिजनों ने उसे बचाते हुए पुलिस टीम पर कुत्ता छोड़ दिया. कुत्ते ने पुलिस टीम के सिपाहियों को दौड़ाते हुए एक सिपाही नीरज को काट लिया. सिपाही नीरज ने इस घटना की जानकारी थाना कोतवाली शहर बिजनौर के इंस्पेक्टर रविंद्र वशिष्ट को दी. रविंद्र वशिष्ठ ने महिला पुलिसकर्मी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को भेजकर हिस्ट्रीशीटर के घर की एक महिला को हिरासत में ले लिया. हिरासत में ली गई महिला से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढे़ं:जमीन विवाद की जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला, महिलाओं सहित 7 गिरफ्तार
इस घटना को लेकर शहर कोतवाल ने फोन पर जानकारी दी है कि झगड़े की सूचना पर पुलिस विकल को पकड़ने के लिए उसके घर गई थी. इस दौरान घर के कुत्ते ने एक सिपाही को काट लिया है. पुलिस ने इस मामले में घर की एक महिला व आरोपी की साली को हिरासत में लिया है. पता चला है कि विकल नाम के इस आरोपी पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं और यह हिस्ट्रीशीटर भी है. इस पूरी घटना में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
यह भी पढे़ं:दबिश देने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने किया हमला, 4 गिरफ्तार