ETV Bharat / state

डॉक्टरों ने लड़की के पेट से निकाला ढाई किलो बाल, जानिए यह आंतों तक कैसे पहुंचा

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 2:31 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 5:18 PM IST

क्या कोई अपने सिर के बाल को खा सकता है. जवाब है हां, वह ट्राइकोफैगियाइस बीमारी से पीड़ित शख्स बाल को अनजाने में खाने लगता है. इसी बीमारी की शिकार एक लड़की के पेट से डॉक्टरों ने ढाई किलो के बाल का गुच्छा निकाला है.

Hair in girl stomach
Hair in girl stomach

बिजनौर : यूपी के बिजनौर जिले में डॉक्टरों ने बिजनौर नगर में रहने वाली 14 वर्षीय एक लड़की के पेट से 2 किलो 500 ग्राम बालों का गुच्छा निकाला. बच्ची को बाल नोचने और निगलने की आदत थी. लड़की की इस आदत से उसके माता पिता भी अनजान थे.

लड़की का इलाज करने वाले पीडियाट्रिक सर्जन डॉ प्रकाश ने बताया कि पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद उसे बीना प्रकाश नर्सिंग होम में लाया गया. क्लीनिकल जांच के दौरान ऐसा लगा कि लड़की के पेट में कोई गांठ है. सीटी स्कैन के दौरान पेट में बालों का एक बॉल दिखा. बालों का एक हिस्सा उसकी छोटी आंत में भी जा रहा था. जिसकी वजह से बच्ची के पेट में अक्सर दर्द होता था और उसे उल्टी आती थी. पिछले कुछ समय से उसे कुछ भी खाया नहीं जा रहा था डॉ. प्रकाश ने बताया कि चूंकि बाल पेट में घुलता नहीं है, इसलिए वह पाचन तंत्र में जमा होने लगता है. जब लड़की ने ज्यादा बाल खा लिए तो बालों ने गेंद की शक्ल ले ली.

क्या होती है बाल खाने की आदत : जिस लड़की के पेट से ढाई किलो बाल निकला है, वह ट्राइकोफैगियाइस नामक एक विचित्र बीमारी से पीड़ित थी. इस बीमारी से ग्रस्त मरीज अनजाने में ही अपने सिर का बाल नोंचकर खाने लगते हैं. बाल खाने की आदत को डॉक्टरी भाषा में ट्राइकोटिलोमेनिया कहा जाता है. बालों के गुच्छे को मेडिकल जुबान में ट्राईकोबेज़ार कहा जाता है. 28 मार्च को मेडिकल टीम को लड़की के पेट से बालों का गुच्छा निकालने के लिए दो घंटे तक सर्जरी करनी पड़ी. इलाज के बाद अब बच्ची की सेहत में सुधार हो रहा है. डॉक्टर के मुताबिक, अगर सही समय पर लड़की की सर्जरी नहीं की जाती तो उसकी आंतों और पेट की दीवार में छेद हो सकता था.

पढ़ें : फर्रुखाबाद: अपने ही बाल खा जाती थी 15 साल की बच्ची, पेट से निकला दो किलो बाल

बिजनौर : यूपी के बिजनौर जिले में डॉक्टरों ने बिजनौर नगर में रहने वाली 14 वर्षीय एक लड़की के पेट से 2 किलो 500 ग्राम बालों का गुच्छा निकाला. बच्ची को बाल नोचने और निगलने की आदत थी. लड़की की इस आदत से उसके माता पिता भी अनजान थे.

लड़की का इलाज करने वाले पीडियाट्रिक सर्जन डॉ प्रकाश ने बताया कि पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद उसे बीना प्रकाश नर्सिंग होम में लाया गया. क्लीनिकल जांच के दौरान ऐसा लगा कि लड़की के पेट में कोई गांठ है. सीटी स्कैन के दौरान पेट में बालों का एक बॉल दिखा. बालों का एक हिस्सा उसकी छोटी आंत में भी जा रहा था. जिसकी वजह से बच्ची के पेट में अक्सर दर्द होता था और उसे उल्टी आती थी. पिछले कुछ समय से उसे कुछ भी खाया नहीं जा रहा था डॉ. प्रकाश ने बताया कि चूंकि बाल पेट में घुलता नहीं है, इसलिए वह पाचन तंत्र में जमा होने लगता है. जब लड़की ने ज्यादा बाल खा लिए तो बालों ने गेंद की शक्ल ले ली.

क्या होती है बाल खाने की आदत : जिस लड़की के पेट से ढाई किलो बाल निकला है, वह ट्राइकोफैगियाइस नामक एक विचित्र बीमारी से पीड़ित थी. इस बीमारी से ग्रस्त मरीज अनजाने में ही अपने सिर का बाल नोंचकर खाने लगते हैं. बाल खाने की आदत को डॉक्टरी भाषा में ट्राइकोटिलोमेनिया कहा जाता है. बालों के गुच्छे को मेडिकल जुबान में ट्राईकोबेज़ार कहा जाता है. 28 मार्च को मेडिकल टीम को लड़की के पेट से बालों का गुच्छा निकालने के लिए दो घंटे तक सर्जरी करनी पड़ी. इलाज के बाद अब बच्ची की सेहत में सुधार हो रहा है. डॉक्टर के मुताबिक, अगर सही समय पर लड़की की सर्जरी नहीं की जाती तो उसकी आंतों और पेट की दीवार में छेद हो सकता था.

पढ़ें : फर्रुखाबाद: अपने ही बाल खा जाती थी 15 साल की बच्ची, पेट से निकला दो किलो बाल

Last Updated : Mar 30, 2023, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.