ETV Bharat / state

बिजनौर: संचारी रोगों के रोकथाम के लिए डीएम ने चलाया जागरूकता अभियान - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में संचारी रोगों एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिये रविवार को एक अभियान चलाया गया. इसके तहत लोगों को घर-घर जागरूक कर संचारी रोग को फैलने से रोका जाएगा.

etv bahrat
डीएम ने चलाया जागरूकता अभियान
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 4:30 PM IST

बिजनौर: जिलाधिकारी रमाकान्त पांडेय ने संचारी रोगों एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिये रविवार को एक अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत एक टीम का गठन किया गया. इस टीम के माध्यम से लोगों को गांव-गांव और शहर में जाकर गंदगी न फैलाकर सभी बीमारियों की रोकथाम के बारे में लोगों को बताया जाएगा.

जानकारी देते जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय.

जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर से संचारी रोग राहत टीम को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया. इस रैली के माध्यम से जनपद में 1 मार्च से 31 मार्च तक संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण-दस्तक अभियान के अंतर्गत डेंगू रोग/संचारी एवं वैक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा में यूपी के बिजनौर निवासी दो लोगों की मौत

इस अवसर पर आकाश में गुब्बारे छोड़े गए. डीएम रमाकांत पांडेय ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए इस प्रकार की जागरूकता रैलियां जिले के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी आयोजित की गई हैं. डीएम ने चिकित्साधिकारी नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि संचारी रोगों/वेक्टर जनित रोगों से संबंधित रोकथाम एवं नियंत्रण गतिविधियों के लिए निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा है कि जिला, ब्लाॅक तथा ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने का कार्य किया जाए. ग्राम स्वास्थ्य तथा पोषण दिवसों पर संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए सफाई से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार तथा जन जागरूकता के लिए कार्यक्रमों का आयोजन भी जगह जगह पर किया जाए.

इसे भी पढ़ें: बिजनौर: जमीन विवाद में बुजुर्ग किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जिलाधिकारी ने जिला पंचायज राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई तथा जल निकासी का विशेष ध्यान रखे तथा नगरीय क्षेत्रों में समस्त अधिशासी अधिकारी कचरा निस्तारण तथा नालियों की सफाई के साथ-साथ पेयजल की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखें, जिससे संचारी रोगों पर पूरी तरह से रोकथाम लग सके.

बिजनौर: जिलाधिकारी रमाकान्त पांडेय ने संचारी रोगों एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिये रविवार को एक अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत एक टीम का गठन किया गया. इस टीम के माध्यम से लोगों को गांव-गांव और शहर में जाकर गंदगी न फैलाकर सभी बीमारियों की रोकथाम के बारे में लोगों को बताया जाएगा.

जानकारी देते जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय.

जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर से संचारी रोग राहत टीम को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया. इस रैली के माध्यम से जनपद में 1 मार्च से 31 मार्च तक संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण-दस्तक अभियान के अंतर्गत डेंगू रोग/संचारी एवं वैक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा में यूपी के बिजनौर निवासी दो लोगों की मौत

इस अवसर पर आकाश में गुब्बारे छोड़े गए. डीएम रमाकांत पांडेय ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए इस प्रकार की जागरूकता रैलियां जिले के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी आयोजित की गई हैं. डीएम ने चिकित्साधिकारी नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि संचारी रोगों/वेक्टर जनित रोगों से संबंधित रोकथाम एवं नियंत्रण गतिविधियों के लिए निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा है कि जिला, ब्लाॅक तथा ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने का कार्य किया जाए. ग्राम स्वास्थ्य तथा पोषण दिवसों पर संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए सफाई से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार तथा जन जागरूकता के लिए कार्यक्रमों का आयोजन भी जगह जगह पर किया जाए.

इसे भी पढ़ें: बिजनौर: जमीन विवाद में बुजुर्ग किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जिलाधिकारी ने जिला पंचायज राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई तथा जल निकासी का विशेष ध्यान रखे तथा नगरीय क्षेत्रों में समस्त अधिशासी अधिकारी कचरा निस्तारण तथा नालियों की सफाई के साथ-साथ पेयजल की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखें, जिससे संचारी रोगों पर पूरी तरह से रोकथाम लग सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.