बिजनौरः जनपद के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव टांडा साहू के रहने वाले एक किसान का शव उसके खेत से संदिग्ध अवस्था में चारपाई पर पड़ा मिला है. बताया जाता है कि मृतक किसान अपने खेत में चौकीदारी करने के लिए कल शाम को घर से गया था, लेकिन सुबह देर तक घर वापस न लौटने पर जब मृतक के परिजन खेत पर पहुंचे तो मृतक की लाश चारपाई पर पड़ी मिली. मृतक के परिजनों ने हत्या की तहरीर बढ़ापुर थाने में दी. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा.
गांव टांडा साहू का रहने वाला पप्पू सिंह कल शाम को अपने घर के पास ही अपने खेत में धान की रखवाली के लिए गया था. सुबह जब पप्पू काफी देर तक घर नहीं लौटा तो मृतक के घर वाले खेत पर पहुंचे. खेत के मचान पर चारपाई डालकर सो रहे पप्पू को जब उसके घर वालों ने जगाया तो पप्पू नहीं उठा. इसको लेकर जब घर वालों ने उसके ऊपर से चादर हटाई तो मृतक की मौत हो चुकी थी.
मृतक पप्पू की पत्नी विद्या देवी का आरोप है कि उसके पति की हत्या की गई है. मंजेश नाम के गांव के ही एक व्यक्ति पर शक जाहिर करते हुए मृतक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर दी है. मृतक की पत्नी का आरोप है कि इससे पहले भी रंजिश के मामले को लेकर मंजेश के खिलाफ उन्होंने थाने में पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले में कुछ भी नहीं किया गया था.
मृतक के परिजनों का कहना है कि इसी रंजिश को लेकर पप्पू की हत्या हुई है. बरहाल इस घटना को लेकर एसपी धर्मवीर सिंह ने फोन पर बताया कि पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. घटना को लेकर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा.