बिजनौरः अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को मोहर्रम जुलूस के दौरान रेहड़ी दुकानदार का सिलेंडर फट गया. इससे दुकान के अंदर जलेबी और पराठा खा रहे और आसपस खड़े 9 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया .
मोहर्रम जुलूस के चलते इस हादसे में कुछ अन्य लोग भी चपेट में आ गए. पुलिस द्वारा इस घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. पता चला है कि रेहड़ी दुकानदार घरेलू सिलेंडर का उपयोग करके सड़क किनारे जलेबी और पराठा बनाने का काम कर रहा था. इसी दौरान सिलेंडर में अचानक से आग लगने के कारण यह हादसा घटित हुआ है.
अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद के पास मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था. यहां पर दुकानदार राकेश जलेबी व पराठा बनाकर लोगों को ठेले पर खिला रहा था. इसी दौरान अचानक से दुकान में रखा घरेलू सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने से दुकान के आस-पास खड़े कृष्ण, शेर मोहम्मद, यश, राकेश, मनीष, नवाजिश, सहित लगभग 9 से अधिक लोग घायल हो गए. इस घटना में एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पढ़ेंः अयोध्या में निकला भगवा रंग के ताजिया का जुलूस, फहराया तिरंगा
एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. रेहड़ी पटरी दुकानदार राकेश से भी पुलिस द्वारा इस घटना की पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ठेला दुकानदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप