बिजनौर: जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के बवनपुरा पुलिस चौकी के पास बाइक सवार तीन बदमाश वाजिद नाम के पशु व्यापारी से 50 हजार रुपये की लूट कर भाग रहे थे. इसी दौरान वाजिद के विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने वाजिद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला-
- मामला जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र का है.
- बादमाशों ने वाजिद नाम के पशु व्यापारी से 50 रुपये की लूटी की.
- वाजिद के विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी.
- इलाज के दौरान वाजिद की मौत हो गई.
- वाजिद पैसे लेकर पशु मेले में पशु की खरीदारी करने के लिए निकला था.
- दिनदहाड़े बदमाशों के गोली-बारी से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई है.
- मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
- पुलिस आसपास के पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
- बरहाल अभी तक अज्ञात बदमाशों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है.