बिजनौरः जिले में लगातार हो रही बारिश से सड़क जलमग्न हो गईं हैं. इसी के चलते गुरुवार रात नगीना थाना क्षेत्र में एक पिकअप गाड़ी पांवधोई नदी में गिर गई. मैजिक चालक समेत गाड़ी में पांच लोग सवार थे, जो पानी में डूब गए. चालक ने तैरते हुए अपने को बाहर निकाला. वहीं, गाड़ी चालक की पत्नी, बहन और दो बच्चे डूब गए. पत्नी और बहन समेत 1 बच्ची की मौत हो गई. जबकि एक मासूम बच्ची की तलाश जारी है. पुलिस ने पिकप को क्रेन की मदद से निकाल लिया है.
जानकारी के अनुसार, मैजिक चालक अनवर पुत्र अब्दुल जब्बार अपनी पत्नी रूबी (27), बहन शानवी (15) और बेटी उमेदा (3) व आयशा (1) के साथ गुरुवार रात नगीना से दवाई लेने पुरैनी आया था. दवाई लेकर वापस पुरैनी से हाईवे से नगीना न जाकर टोल की वजह से कस्बा कोटरा के रास्ते नगीना जा रहा था. पांवधोई नदी के पास काफी अधिक जलभराव के कारण सड़क दिखाई न देने पर मैजिक सहित नदी में गिर गया. नदी में गिरने से अनवर की पत्नी रूबी, बहन शानवी और एक बच्ची की मृत्यु हो गई. वहीं, एक बच्ची आयशा की तलाश की जा रही है. चालक अनवर खुद ही तैरकर बाहर आ गया. गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया गया है. गोताखोर बच्ची की तलाश में लगे हैं. मृतक पत्नी और बहन के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि अनवर गुरुवार देर रात अपनी पत्नी रूबी को दिखाने के लिए नगीना से पुरैनी अपनी मैजिक गाड़ी से आया था. इसी दौरान अनवर टोल टैक्स को बचाने के चक्कर में हाईवे से न जाकर कोटरा कस्बे से गाड़ी लेकर जा रहा था, तभी सड़क पर ज्यादा पानी आ जाने के कारण चालक सड़क से हटकर नदी की तरफ चला गया. जहां पर मैजिक गाड़ी पूरे परिवार सहित डूब गई. इस हादसे में अनवर ने तो अपनी तैरकर जान बचा ली है, लेकिन डूबने से पत्नी और बहन सहित एक बच्ची की मौत हो चुकी है. जबकि दूसरी बच्ची की तलाश जारी है.
पढ़ेंः यूपी के गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरी, 4 महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत