बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात बाइक सवार युवकों ने मारपीट के बाद एक 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, मृतक का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए बिजनौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई कॉलेज के पास का है. यहां बीती बुधवार की रात लगभग 10 बजे के आस-पास दो गुटों के कुछ युवकों के बीच आपस में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान बाईक पर सवार होकर आए एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के युवकों को गोली मार दी. इस गोली बारी में एक पक्ष के आशु (22) की मौत हो गई, जबकि उसका साथी हैप्पी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक की मौत की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आशु की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सीओ सिटी अनिल सिंह और शहर कोतवाल ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घायल हैप्पी पूछताछ की. इसके बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई.
इस मामले में एसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में मारपीट हुई थी. इस मामले में एक पक्ष द्वारा गोली चलने पर एक युवक नीरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ रहा युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक के पिता नीरज की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आईटीआई कॉलेज के पास युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्त गंभीर रूप से घायल - Ashu shot dead
बिजनौर में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या (Ashu Shot Dead) कर दी. युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 14, 2023, 11:50 AM IST
बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात बाइक सवार युवकों ने मारपीट के बाद एक 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, मृतक का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए बिजनौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई कॉलेज के पास का है. यहां बीती बुधवार की रात लगभग 10 बजे के आस-पास दो गुटों के कुछ युवकों के बीच आपस में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान बाईक पर सवार होकर आए एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के युवकों को गोली मार दी. इस गोली बारी में एक पक्ष के आशु (22) की मौत हो गई, जबकि उसका साथी हैप्पी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक की मौत की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आशु की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सीओ सिटी अनिल सिंह और शहर कोतवाल ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घायल हैप्पी पूछताछ की. इसके बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई.
इस मामले में एसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में मारपीट हुई थी. इस मामले में एक पक्ष द्वारा गोली चलने पर एक युवक नीरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ रहा युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक के पिता नीरज की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.