बिजनौर: जिले में बिजली का करेंट लगने से एक दंपति की मौत हो गई. दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. दंपति पशुओं के लिए चारा काटने मशीन के पास पहुंचे थे. इसी दौरान मशीन में अचानक करंट आ जाने से पति-पत्नी करेंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई.
थाना किरतपुर स्थित गाजीपुर गांव के रहने वाले अरुण की पत्नी बबीता सुबह चारा लेने खेतों पर गई थीं. जब महिला चारा लेकर वापस घर लौटी तो वह चारा काटने वाली मशीन में आ रहे करेंट की चपेट में आ गई. वहीं मौके पर मौजूद पति अरुण ने महिला को बचाने की कोशिश की, जिससे वो भी करेंट की चपेट में आ गया. लिहाजा पति-पत्नी ने बुरी तरह झुलसकर दम तोड़ दिया. इस हादसे के बाद घर में मातम छा गया.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. मृतक पति-पत्नी अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए हैं.