बिजनौर : बिजनौर के जिला अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव भाजपा नेता ने जमकर हंगामा करते हुए सरकार के अफसरों से ऑक्सीजन की भारी किल्लत के बारे में पूछा. साथ ही कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी उन्हें जनरल वार्ड में भर्ती करने को लेकर भी जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हंगामा की खबर मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची. पूरे जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमराई हुई हैं. लगातार मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
यह भी पढ़ें: मातम: शादी के 72 घंटे के बाद ही दूल्हे की कोरोना से मौत
स्वास्थ्य विभाग पर लगाया आरोप
बिजनौर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भाजपा नेता नेहा शर्मा पिछले दो-तीन दिन से जनरल वार्ड में भर्ती हैं. भाजपा नेता नेहा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी उन्हें जनरल वार्ड में भर्ती किया गया. साथ ही उनका कहना है कि लगातार ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से मरीज अस्पताल में दम तोड़ रहे हैं.
भाजपा नेता ने बताया कि प्रशासन के अधिकारी और सीएमओ का फोन स्विच ऑफ आ रहा है. इसके वजह से नेहा शर्मा ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन नेहा शर्मा ने पुलिस के सामने स्वास्थ्य विभाग पर जमकर आरोप लगाया.