ETV Bharat / state

अखिलेश यादव पर सीएम योगी ने साधा निशाना, कहा- सपा सरकार में होते थे दंगे - cm yogi on akhilesh yadav

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बिजनौर की नगीना विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. योगी ने यहां विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

etv bharat
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 6:55 PM IST

बिजनौर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर नगीना के रामलीला मैदान में गुरुवार को सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां नगीना विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर यशवंत और नहटौर सुरक्षित सीट से उम्मीदवार ओम कुमार के लिये वोट मांगे. सीएम योगी ने कहा कि बिजनौर जिले की सभी 8 विधानसभाओं में मतदान 14 फरवरी को होगा. संत शिरोमणि रविदास जी की पावन स्थली का जीर्णोद्धार करने का सौभाग्य हमारी सरकार को मिला.

बिजनौर के नगीना में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामायण का पाठ करवाना हमने प्रारंभ करवाया. पिछली सरकारों में इसे सांप्रदायिक माना जाता था. पिछली सरकार के कार्यकाल में केवल प्रदेश में गुंडागर्दी, अराजकता और दंगे हुए थे. उत्तर प्रदेश में 700 से ज्यादा दंगे हुए थे. समाजवादी पार्टी की सरकार में एक लखनऊ में दंगा करवाता था, तो दूसरा दिल्ली से तमाशा देखता था. सपा सरकार में बालिकाएं बाजार नहीं जा पाती थीं और जो व्यापारी निकलता था, वो सोचता था कि घर शाम को वापस आ पाऊंगा या नहीं.

बिजनौर में सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार में अराजकता थी. आम जनजीवन अस्त व्यस्त था. समाजवादी पार्टी की सरकार ने बिजनौर जनपद को डार्क जोन घोषित किया था. बिजली नहीं मिलती थी. हमने बिजनौर को मेडिकल कॉलेज दिया. सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- रामपुर में प्रियंका गांधी ने किया रोड शो, भीड़ देखकर हुईं गदगद


सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने 700 से अधिक धाम की स्थापना का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में किया. हम कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं और हर-हर बम-बम का नारा लगाकर भगवान शिव की आराधना करते हैं. वो बमबाजी करते थे और दूसरी यात्रा पर चले गए. भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास भी कर रही है और इसके साथ ही माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. बुलडोजर की ताकत को आपने देखा है. बड़े-बड़े माफिया जेल में हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता पूरे जोश से अपना वोट दे रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बिजनौर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर नगीना के रामलीला मैदान में गुरुवार को सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां नगीना विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर यशवंत और नहटौर सुरक्षित सीट से उम्मीदवार ओम कुमार के लिये वोट मांगे. सीएम योगी ने कहा कि बिजनौर जिले की सभी 8 विधानसभाओं में मतदान 14 फरवरी को होगा. संत शिरोमणि रविदास जी की पावन स्थली का जीर्णोद्धार करने का सौभाग्य हमारी सरकार को मिला.

बिजनौर के नगीना में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामायण का पाठ करवाना हमने प्रारंभ करवाया. पिछली सरकारों में इसे सांप्रदायिक माना जाता था. पिछली सरकार के कार्यकाल में केवल प्रदेश में गुंडागर्दी, अराजकता और दंगे हुए थे. उत्तर प्रदेश में 700 से ज्यादा दंगे हुए थे. समाजवादी पार्टी की सरकार में एक लखनऊ में दंगा करवाता था, तो दूसरा दिल्ली से तमाशा देखता था. सपा सरकार में बालिकाएं बाजार नहीं जा पाती थीं और जो व्यापारी निकलता था, वो सोचता था कि घर शाम को वापस आ पाऊंगा या नहीं.

बिजनौर में सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार में अराजकता थी. आम जनजीवन अस्त व्यस्त था. समाजवादी पार्टी की सरकार ने बिजनौर जनपद को डार्क जोन घोषित किया था. बिजली नहीं मिलती थी. हमने बिजनौर को मेडिकल कॉलेज दिया. सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- रामपुर में प्रियंका गांधी ने किया रोड शो, भीड़ देखकर हुईं गदगद


सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने 700 से अधिक धाम की स्थापना का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में किया. हम कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं और हर-हर बम-बम का नारा लगाकर भगवान शिव की आराधना करते हैं. वो बमबाजी करते थे और दूसरी यात्रा पर चले गए. भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास भी कर रही है और इसके साथ ही माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. बुलडोजर की ताकत को आपने देखा है. बड़े-बड़े माफिया जेल में हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता पूरे जोश से अपना वोट दे रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.