ETV Bharat / state

बिजनौर: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर मुस्लिम परिवार में खुश का माहौल - bijnor muslim family

केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के फैसले के बाद देश भर में खुशी का माहौल है. बिजनौर के एक मुस्लिम परिवार ने भी इस फैसले पर खुशी जताई.

अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर मुस्लिम परिवार में खुश का माहौल.
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 7:06 PM IST

बिजनौर: कश्मीर से अनुच्छेद 370 के फैसले के बाद जिले के नजीबाबाद के महबूब के परिवार में खुशी का माहौल है. केंद्र सरकार का अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले को लेकर महबूब ने 15 साल पहले के माहौल को ईटीवी भारत के साथ साझा किया.

अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर मुस्लिम परिवार में खुशी का माहौल.
स्थानीय निवासी महबूब ने ईटीवी भारत से की बातचीत-नजीबाबाद के मोहल्ला संतोमालन निवासी महबूब ने बताया कि 15 साल पुरानी बात है. वह उस समय कश्मीर में सेना के कैंप में कारपेंटर का काम करते थे. वहां उन्हें कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मझगांव निवासी अकबर बट की अतीका से प्रेम हो गया. दोनों ने निकाह करने का फैसला लिया, लेकिन वहां के खौफ के माहौल और अतिका के परिजनों के विरोध के चलते दोनों ही डरे हुए थे. फिर दोनों वहां से जान बचाकर नजीबाबाद लौट आए.

पढ़ें: बाराबंकी: धारा 370 खत्म होने पर मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर
इसके कुछ दिन बाद ही कश्मीर की पुलिस नजीबाबाद आ पहुंची, लेकिन उन्हें पकड़ने में नाकाम रही. समय बीतने के साथ-साथ करीब छह साल पहले महबूब की उसके ससुराल वालों से बात होनी शुरू हुई.


अनुच्छेद 370 के फैसले पर महबूब और उनकी पत्नी अतिका ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि इससे खौफ का माहौल खत्म हो जाएगा.

बिजनौर: कश्मीर से अनुच्छेद 370 के फैसले के बाद जिले के नजीबाबाद के महबूब के परिवार में खुशी का माहौल है. केंद्र सरकार का अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले को लेकर महबूब ने 15 साल पहले के माहौल को ईटीवी भारत के साथ साझा किया.

अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर मुस्लिम परिवार में खुशी का माहौल.
स्थानीय निवासी महबूब ने ईटीवी भारत से की बातचीत-नजीबाबाद के मोहल्ला संतोमालन निवासी महबूब ने बताया कि 15 साल पुरानी बात है. वह उस समय कश्मीर में सेना के कैंप में कारपेंटर का काम करते थे. वहां उन्हें कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मझगांव निवासी अकबर बट की अतीका से प्रेम हो गया. दोनों ने निकाह करने का फैसला लिया, लेकिन वहां के खौफ के माहौल और अतिका के परिजनों के विरोध के चलते दोनों ही डरे हुए थे. फिर दोनों वहां से जान बचाकर नजीबाबाद लौट आए.

पढ़ें: बाराबंकी: धारा 370 खत्म होने पर मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर
इसके कुछ दिन बाद ही कश्मीर की पुलिस नजीबाबाद आ पहुंची, लेकिन उन्हें पकड़ने में नाकाम रही. समय बीतने के साथ-साथ करीब छह साल पहले महबूब की उसके ससुराल वालों से बात होनी शुरू हुई.


अनुच्छेद 370 के फैसले पर महबूब और उनकी पत्नी अतिका ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि इससे खौफ का माहौल खत्म हो जाएगा.

Intro:एंकर।कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद बिजनौर के नजीबाबाद के महबूब के जहन में 15 साल पहले खौफ के माहौल का वह किस्सा ताजा हो गया जब कश्मीर में काम करते हुए वह एक युवती अतिका को अपना दिल दे बैठा था और दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था विवाह का युवती के परिजनों ने विरोध किया तो वह से जान बचाकर वापस बिजनौर लौटना पड़ा हालांकि 6 साल पहले युवती के परिजनों से भी अब इस परिवार के संबंध मधुर हो चुके हैं आज दोनों अपने परिवार के साथ खुश हैं

Body:वीओ।नजीबाबाद के मोहल्ला संतोमालन निवासी महबूब ने बताया कि 15 साल पुरानी बात है। जब वह कश्मीर में सेना के कैंप में कारपेंटर का काम करता था। वही उसकी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मझगांव निवासी अकबर बट की अतीका से आंखें चार हो गई। दोनों का प्रेम परवान चढ़ा तो निकाह का फैसला ले लिया ।लेकिन वह के खौफ के माहौल और अतिका के परिजनों के विरोध के चलते दोनों ही डरे हुए थे। नौबत यहां तक आई कि दोनों को वहां से जान बचाकर नजीबाबाद लौटना पड़ा।लेकिन उसकी परेशानी अभी तक कम नहीं हुई थी कुछ दिन बाद ही कश्मीर की पुलिस नजीबाबाद आ पहुंची लेकिन उन्हें पकड़ने में नाकाम रही धीरे-धीरे समय बीता और पुराने जख्म भरने शुरू हुए करीब 6 साल पहले महबूब की उसके ससुराल वालों से बात होने शुरू हुई और दोनों परिवार के बीच हालात सामान्य हुए।

बाईट - महबूब कश्मीरी।दामादConclusion:15 साल बाद कानून बदलने की जब खबर मिली तो महबूब की पत्नी अतिका ने खुशी जताई खौफ का मौहाल खत्म हो जाएगा। महबूब ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं एक बड़ा बेटा और तीन बेतिया है और वह अपने परिवार के साथ खुश है। महबूब ने बताया कि धारा 370 हटने पर खुशी का माहौल है और वह भी बहुत खुश है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.