बिजनौर: जिले के मंडवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोटा महादेव भागूवाला बाईपास के पास तेज बारिश के कारण एक गाड़ी बह गई. जिसमें चालक की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर आस पास के गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए. वहीं ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला.
सूचना मिलने पर मंडावली थाना अध्यक्ष संदीप त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पानी में बह रही गाड़ी को ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला. उधर गाड़ी के अंदर से चालक का शव रेस्क्यू कर बाहर निकाला. तेज बहते पानी में थाना अध्यक्ष सहित पुलिसकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर चालक के शव को बाहर निकाला. थाना अध्यक्ष संदीप त्यागी ने बताया कि चालक को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब तक उसे गाड़ी के अंदर से निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.