बिजनौर: थाना चांदपुर के मोहल्ला चिम्मन में जहरीली फली खाने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मौत के बाद से घर में मातम छा गया है. मृतक बच्चों के नाम शानिया और फरमान है.
जहरीली फली खाने से बच्चों की मौत
दरअसल, चार दिन पहले खेल रहे बच्चों ने कसौंदी नाम के जहरीले फली का सेवन कर लिया. जहरीले फली का सेवन करने से बच्चों को बुखार आ गया. दोनों बच्चे शानिया और फरमान के पिता ने बच्चों को बिजनौर के एक निजी चिकित्सक के यहां दिखाया, जहां पर चार दिन के इलाज के बाद दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई.
मृतक बच्चों के पिता जफर का कहना है कि जांच के दौरान पता चला कि बच्चों ने जहरीली फली खाई है. वहीं चार दिन के इलाज के बाद दोनों भाई-बहन की मौत हो गई है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.