ETV Bharat / state

बिजनौर: प्रेमी ने प्रेमिका की गला काटकर की हत्या, जंगल में फेंका शव - युवती का खेत में शव बरामद

बिजनौर जिले के थाना हल्दौर के मोहल्ला खेड़ा में खेत में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवती 31 अगस्त से लापता थी. जिसके बाद युवती के पिता ने प्रेमी के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रेमी युवक से कड़ाई से पूछताछ की जिसमें पता चला कि युवती के प्रेमी ने ही उसकी हत्या कर शव फेंका है.

प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की
प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 11:25 AM IST

बिजनौर: जिले के थाना हल्दौर के मोहल्ला खेड़ा में 31 अगस्त से लापता युवती का शव पुलिस ने हरदासपुर गढ़ी के जंगल से बरामद किया है. युवती ने शव उसके प्रेमी सलीम की निशानदेही पर बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी सलीम से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि थाना हल्दौर के मोहल्ला खेड़ा निवासी काजल बीते 31 अगस्त से घर से लापता थी. मृतका के पिता ने खेड़ा के रहने वाले सलीम नाम के युवक पर बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी. पिता की तहरीर पर पुलिस ने सलीम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.

पुलिस के अनुसार, सलीम से कड़ाई से पूछताछ किया तो पता चला कि काजल और सलीम का प्रेम प्रसंग चल रहा था. सलीम ने काजल की गला काटकर हत्या कर दी थी और शव को हल्दौर थाना क्षेत्र के हरदासपुर गढ़ी के जंगल में छोड़कर घर चला आया था. आरोपी सलीम से अभी पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. अभी प्रेमी से पूछताछ की जा रही है. जबकि मृतका का पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम हाउस भेजा रहा है.

- लक्ष्मी निवास मिश्र, एसपी सिटी

बिजनौर: जिले के थाना हल्दौर के मोहल्ला खेड़ा में 31 अगस्त से लापता युवती का शव पुलिस ने हरदासपुर गढ़ी के जंगल से बरामद किया है. युवती ने शव उसके प्रेमी सलीम की निशानदेही पर बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी सलीम से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि थाना हल्दौर के मोहल्ला खेड़ा निवासी काजल बीते 31 अगस्त से घर से लापता थी. मृतका के पिता ने खेड़ा के रहने वाले सलीम नाम के युवक पर बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी. पिता की तहरीर पर पुलिस ने सलीम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.

पुलिस के अनुसार, सलीम से कड़ाई से पूछताछ किया तो पता चला कि काजल और सलीम का प्रेम प्रसंग चल रहा था. सलीम ने काजल की गला काटकर हत्या कर दी थी और शव को हल्दौर थाना क्षेत्र के हरदासपुर गढ़ी के जंगल में छोड़कर घर चला आया था. आरोपी सलीम से अभी पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. अभी प्रेमी से पूछताछ की जा रही है. जबकि मृतका का पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम हाउस भेजा रहा है.

- लक्ष्मी निवास मिश्र, एसपी सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.