बिजनौरः कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती लगभग 12 दिन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. इस मामले में लड़की की बरामदगी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में धरना देते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई है. कई बार थाने का चक्कर लगाने के बावजूद अभी तक पुलिस ने लड़की को बरामद नहीं किया, जिसके चलते थाने पर आकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
10 जून को घर से गई थी युवती
दरअसल, थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता की पुत्री गत 10 जून को प्रेमी युवक के साथ चली गई थी. इस संबंध में दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन प्रेमी युगल पुलिस की पकड़ से अभी दूर हैं. सोमवार को स्थानीय भाजपा नेता अनूप बाल्मीकि और नरेंद्र त्यागी के साथ दर्जनों लोग थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए.
पुलिस ने तीन दिन का मांगा समय
भाजपा के लोगों ने पुलिस के विरुद्ध थाने में नारेबाजी करते हुए युवती की बरामदगी की मांग की. पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास करते हुए युवती की बरामदगी के लिए 3 दिन का समय मांगा है. पुलिस के 3 दिन के आश्वासन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने से धरना समाप्त कर दिया.
भाजपा के महेश्वरी मंडल कार्यकर्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके साथी भाजपा नेता की बेटी घर से बिना बताए प्रेमी युवक के साथ घर से चली गई थी. लड़की की बरामदगी को लेकर कई बार लड़की के परिजन थाने के चक्कर काट चुके हैं. इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई. अगर लड़की 3 दिन के अंदर बरामद नहीं होती है तो दोबारा थाने का घेराव किया जाएगा.