बिजनौर: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह बुधवार को बिजनौर जिले की धामपुर विधानसभा पहुंचे. यहां पर उनका भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. स्वतंत्र देव सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह धामपुर के शिवम बैंकट हॉल में बीजेपी प्रत्याशी अशोक राणा के समर्थन में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने सपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सपा ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थीं और हमारे देश में चाय बेचने वाले ने राम मंदिर बनवाया है. उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रदेश में दंगा करवाना चाहते हैं. हिंदू-मुसलमान मिलकर उनको जवाब देगा.
इसे भी पढ़ेंः पूर्व की सरकारों में तारों में नहीं, बिजली बिलों में आता था करंट : स्वतंत्रदेव सिंह
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर न बने, इसके लिए कोर्ट में हलफनामा तक लगा डाला था. हमारी सरकार में किसानों को सम्मान निधि दी गयी है. केंद्र से 6,000 हजार रुपये किसानों के खाते में जाते हैं. उनको कोई खा नहीं सकता है. कार्यक्रम के बाद पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दलित के घर खाने के लिये पहुंचे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप